{"_id":"66c5c19c97a76e7bf80fa85b","slug":"people-made-aware-about-mosquito-borne-diseases-on-world-mosquito-day-in-agra-2024-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"विश्व मच्छर दिवस: बीमारियों से बचना है...तो मच्छरों को मत पनपने दो, जानें मच्छर जनित बीमारी और बचाव के इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विश्व मच्छर दिवस: बीमारियों से बचना है...तो मच्छरों को मत पनपने दो, जानें मच्छर जनित बीमारी और बचाव के इंतजाम
अमर उजाला, आगरा
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Wed, 21 Aug 2024 05:06 PM IST
विज्ञापन
सार
विश्व मच्छर दिवस पर ताजनगरी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें बताया कि बीमारियों से बचना है तो मच्छरों को मत पनपने दो। मच्छर जनित बीमारी और बचाव के इंतजाम कैसे करें?

मच्छर
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्व मच्छर दिवस पर मच्छर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वास्थ्य विभाग और एंबेड परियोजना की ओर से मंगलवार को महिला आरोग्य समिति की बैठक समेत विभिन्न आयोजन किए गए।

Trending Videos
सिकंदरा की बस्ती में एंबेड परियोजना के बीसीसीएफ भूपेंद्र ने महिला आरोग्य समिति बैठक ली। समिति की अध्यक्ष मनोरमा ने मच्छर से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। काजल ने शाहगंज की बस्ती में जागरूकता रैली निकाली। पुलकित अग्रवाल ने ताजगंज के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने विश्व मच्छर दिवस के विषय में बताया। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने घर और आसपास पानी को जरा न होने की सलाह दी। सिटी कोऑर्डिनेटर मोहम्मद इरशाद, प्रोजेक्ट एसोसिएट कृष्णकांत और यूथ कोऑर्डिनेटर मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।