{"_id":"68fee5343b54b861a403e223","slug":"phd-scholar-accuses-professor-of-brutality-under-pretext-of-marriage-at-agra-university-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"अय्याश प्रोफेसर: पीएचडी की छात्रा का किया यौन शोषण, इसलिए चुप रही वो...फिर जो किया टूट गया सब्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अय्याश प्रोफेसर: पीएचडी की छात्रा का किया यौन शोषण, इसलिए चुप रही वो...फिर जो किया टूट गया सब्र
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 27 Oct 2025 08:51 AM IST
विज्ञापन
सार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस स्थित स्कूल ऑफ बेसिक साइंस में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसे शादी का झांसा दिया। बदनाम करने और फेल करने धमकी भी दी।
छात्रा सांकेतिक फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की एक शोध छात्रा ने खंदारी कैंपस के स्कूल ऑफ बेसिक साइंस के प्रोफेसर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि जब उसने शादी के लिए जोर दिया तो आरोपी प्रोफेसर ने पहले बदनाम करने और फिर पीएचडी में फेल करने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिसर्च स्कॉलर है वो...
दर्ज केस के अनुसार बरहन थानाक्षेत्र की रहने वाली छात्रा स्कूल ऑफ बेसिक साइंस की रिसर्च स्कॉलर है। पीएचडी के दौरान ही उसका स्कूल ऑफ बेसिक साइंस के केमिस्ट्री के प्रो. गौतम जैसवार से संपर्क हुआ। प्रोफेसर को-गाइड के तौर पर उसे पीएचडी करने में गाइडेंस दे रहे थे। शोध के लिए उसे अक्सर प्रो. गौतम से संपर्क करना पड़ता था।
ये भी पढ़ें - किशोरी की कई बार लूटी आबरू: पड़ोसी युवक ने की ऐसी हरकत, बर्दाश्त न कर सकी वो...मां के साथ खा लिया जहर
प्रोफेसर ने दिया शादी का झांसा
आरोप है कि इसी दौरान प्रोफेसर ने उसे बातों में फंसाकर शादी का झांसा देकर करीबी बढ़ा ली। करीब दो साल तक शारीरिक शोषण किया। जब उसने शादी के लिए जोर दिया तो मारपीट की। जब वह नहीं झुकी तो पहले विश्वविद्यालय में बदनाम करने की धमकी दी। फिर शिकायत करने पर शोध में फेल करने की धमकी देकर चुप करा दिया।
ये भी पढ़ें - UP: टूटी सड़कों पर टूटा सब्र, प्रभारी मंत्री की अफसरों को कार्रवाई की चेतावनी....15 नवंबर की नई डेडलाइन
परिजनों को बताई आपबीती
दहशत में आई छात्रा ने अपने परिजन से पूरी बात बताई। इसके बाद शनिवार रात पुलिस से शिकायत की। रातभर चली प्रारंभिक जांच के बाद रविवार को पुलिस ने केस दर्ज किया। एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आरोपों से जुड़े साक्ष्य जुटाकर मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
ये भी पढ़ें - UP: भांजे की शादी पड़ गई महंगी, डिब्बा व्यापारी को लगा 10 लाख का तंगड़ा झटका; जानें क्या हुआ
रिसर्च स्कॉलर है वो...
दर्ज केस के अनुसार बरहन थानाक्षेत्र की रहने वाली छात्रा स्कूल ऑफ बेसिक साइंस की रिसर्च स्कॉलर है। पीएचडी के दौरान ही उसका स्कूल ऑफ बेसिक साइंस के केमिस्ट्री के प्रो. गौतम जैसवार से संपर्क हुआ। प्रोफेसर को-गाइड के तौर पर उसे पीएचडी करने में गाइडेंस दे रहे थे। शोध के लिए उसे अक्सर प्रो. गौतम से संपर्क करना पड़ता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - किशोरी की कई बार लूटी आबरू: पड़ोसी युवक ने की ऐसी हरकत, बर्दाश्त न कर सकी वो...मां के साथ खा लिया जहर
प्रोफेसर ने दिया शादी का झांसा
आरोप है कि इसी दौरान प्रोफेसर ने उसे बातों में फंसाकर शादी का झांसा देकर करीबी बढ़ा ली। करीब दो साल तक शारीरिक शोषण किया। जब उसने शादी के लिए जोर दिया तो मारपीट की। जब वह नहीं झुकी तो पहले विश्वविद्यालय में बदनाम करने की धमकी दी। फिर शिकायत करने पर शोध में फेल करने की धमकी देकर चुप करा दिया।
ये भी पढ़ें - UP: टूटी सड़कों पर टूटा सब्र, प्रभारी मंत्री की अफसरों को कार्रवाई की चेतावनी....15 नवंबर की नई डेडलाइन
परिजनों को बताई आपबीती
दहशत में आई छात्रा ने अपने परिजन से पूरी बात बताई। इसके बाद शनिवार रात पुलिस से शिकायत की। रातभर चली प्रारंभिक जांच के बाद रविवार को पुलिस ने केस दर्ज किया। एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आरोपों से जुड़े साक्ष्य जुटाकर मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
ये भी पढ़ें - UP: भांजे की शादी पड़ गई महंगी, डिब्बा व्यापारी को लगा 10 लाख का तंगड़ा झटका; जानें क्या हुआ