{"_id":"6848ff040c7e33dc470f0bc1","slug":"png-line-cut-during-excavation-gas-stoves-of-2500-houses-closed-2025-06-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra: लापरवाही की हद ही हो गई...खोदाई में काटी पीएनजी लाइन, 2500 घरों के गैस चूल्हे हुए बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: लापरवाही की हद ही हो गई...खोदाई में काटी पीएनजी लाइन, 2500 घरों के गैस चूल्हे हुए बंद
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 11 Jun 2025 09:29 AM IST
सार
आगरा के महर्षि पुरम में एयरटेल ने खोदाई के दौरान पीएनजी की लाइन काट दी गई। जिसके बाद करीब 2500 घरों के गैस चूल्हे बंद हो गए।
विज्ञापन
पीएनजी लाइन।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
ग्रीन गैस की पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) पाइप लाइन कटने से गैलाना, महर्षि पुरम, भावना एस्टेट रोड के बहुमंजिला फ्लैट्स में 8 घंटे तक गैस की आपूर्ति ठप हो गई। महर्षि पुरम में एयरटेल की लाइन बिछाने के दौरान लाइन कट गई, जिससे 2500 घर प्रभावित रहे। गैस की आपूर्ति नहीं होने से रात में महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ी। खाने-पीने के लिए सिलिंडर का इंतजाम करना पड़ा। कई परिवारों ने बाजार से खाना मंगवाया।
Trending Videos
ग्रीन गैस प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि महर्षि पुरम में एयरटेल की खोदाई में रात 9 बजे पीएनजी की 125 एमएम की लाइन कट गई। इसकी जानकारी पर टीम को भेजा गया। आपूर्ति बंद कराई गई। इससे क्षेत्र के करीब 2500 परिवारों में गैस की आपूर्ति नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें - UP: सड़क हादसे में जिन तीन युवकों की हुई मौत, उनके घरवालों पर पुलिस ने बजाई ऐसे लाठी...जैसे वो अपराधी हैं; रहम भी न आया
ये भी पढ़ें - UP: सड़क हादसे में जिन तीन युवकों की हुई मौत, उनके घरवालों पर पुलिस ने बजाई ऐसे लाठी...जैसे वो अपराधी हैं; रहम भी न आया
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि सुबह तक पाइपलाइन ठीक कर आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी। एयरटेल से कई बार कहा गया है कि खोदाई से पहले जानकारी दी जाए, जिससे टीम अपनी निगरानी में खोदाई करे, जिससे पाइपलाइन क्षतिग्रस्त न हो। इससे नुकसान होने के साथ ही कनेक्शनधारकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।
ये भी पढ़ें - UP: दिल्ली से लाया दुल्हनियां...शादी के सातवें दिन हुआ ऐसा कांड, अब तक सदमे में दूल्हा; सच्चाई कर देगी हैरान
ये भी पढ़ें - UP: दिल्ली से लाया दुल्हनियां...शादी के सातवें दिन हुआ ऐसा कांड, अब तक सदमे में दूल्हा; सच्चाई कर देगी हैरान
रात में बाजार से मंगवाया खाना
गैस की आपूर्ति नहीं होने से रात का खाना बनाने के लिए महिलाओं को परेशान होना पड़ा। गैस सिलिंडर का इंतजाम कर चाय, नाश्ता और खाना बनाया। कई परिवारों को बाजार से खाना मंगवाना पड़ा। महर्षि पुरम कॉलोनी निवासी कंचन तिवारी ने बताया कि रात में खाना बनाने के लिए चूल्हा चालू किया, लेकिन गैस नहीं आ रही थी। आसपास के घरों में भी यही हाल था। हेल्प लाइन से पाइपलाइन कटने की जानकारी हुई। सुबह की चिंता है कि आपूर्ति नहीं आई तो नाश्ता भी मंगवाना पड़ेगा।
गैस की आपूर्ति नहीं होने से रात का खाना बनाने के लिए महिलाओं को परेशान होना पड़ा। गैस सिलिंडर का इंतजाम कर चाय, नाश्ता और खाना बनाया। कई परिवारों को बाजार से खाना मंगवाना पड़ा। महर्षि पुरम कॉलोनी निवासी कंचन तिवारी ने बताया कि रात में खाना बनाने के लिए चूल्हा चालू किया, लेकिन गैस नहीं आ रही थी। आसपास के घरों में भी यही हाल था। हेल्प लाइन से पाइपलाइन कटने की जानकारी हुई। सुबह की चिंता है कि आपूर्ति नहीं आई तो नाश्ता भी मंगवाना पड़ेगा।