{"_id":"694a36d8c2d33bfff60035d5","slug":"police-act-swiftly-after-disturbing-video-goes-viral-counselling-provided-to-young-woman-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'मुझे अब जल्दी मौत चाहिए...' आंखों में आंसुओं के साथ बीए की छात्रा ने की ऐसी हरकत, पुलिस के छूटे पसीने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'मुझे अब जल्दी मौत चाहिए...' आंखों में आंसुओं के साथ बीए की छात्रा ने की ऐसी हरकत, पुलिस के छूटे पसीने
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 23 Dec 2025 11:59 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बीए की छात्रा ने एक ऐसा वीडियो बनाया, जिसकी जानकारी पर पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रा से बातचीत की, जिसमें पता चला कि उसे बुखार आ गया था। ये वीडियो उसने ऐसे ही बना दिया था।
विज्ञापन
छात्रा सांकेतिक फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती को रविवार को अचानक बुखार आ गया और उसने टैबलेट खाते हुए एक वीडियो बनाया। 10 टैबलेट निकाल कर खाते हुए आत्महत्या की कोशिश को दर्शाया गया। उसकी आंखों में आंसू भी भरे थे। वीडियो के लिखा था मुझे अब जल्दी मौत चाहिए। वीडियो वायरल हो गया।
Trending Videos
वीडियो को बसई अरेला थाना प्रभारी ने संज्ञान में लिया पुलिस टीम के साथ तत्काल युवती के घर पहुंचे और जांच की। महिला सिपाहियों ने युवती और उसके परिजन वायरल वीडियो के मामले में पूछताछ की। युवती ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसे बुखार आ गया था। उसने टैबलेट खाते हुए एक आत्महत्या का प्रयास करने का वीडियो बना दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की काउंसलिंग में युवती ने बताया कि उस पर किसी भी परिजन और माता-पिता अन्य का कोई दबाव नहीं है। उसने ऐसे ही वीडियो बना लिया था, उसे नहीं पता था कि इस वीडियो से इतनी बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। उसने पुलिस टीम को पूरा आश्वासन दिया के आगे से ऐसा वीडियो वह नहीं बनाएगी। पुलिस टीम ने युवती की पूरी काउंसलिंग की। उसे समझाया गया कि इस प्रकार का कोई कदम ना उठाएं और ना ही इस प्रकार के कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालें।
