सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   pregnancy is a boy or a girl fetal sex test done in rented house charging double the fees Report filed against

UP: गर्भ में लड़का है या लड़की, किराए के घर में भ्रूण लिंग जांच...15 से 20 हजार फीस, स्वास्थ्य विभाग में खलबली

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 18 Nov 2024 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार

मथुरा में एक किराए के घर में भ्रूण लिंग जांच का खेल चल रहा था। इस मामले महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। 


 

pregnancy is a boy or a girl fetal sex test done in rented house charging double the fees Report filed against
भ्रूण परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मथुरा के फरह क्षेत्र के गांव गढ़ी देरी में किराए के घर में अल्ट्रासाउंड मशीन रखकर भ्रूण लिंग परीक्षण की जांच का खुलासा हुआ है। मौके से पकड़ी गई एक महिला और दलाल को जमानत मिल गई है। तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर फरार हो गए। इस मामले से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है।
loader
Trending Videos


भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए  15 हजार से 20 हजार रुपये
नोएडा और गुरुग्राम से महिलाओं को मथुरा लाकर दलाल 15 हजार से 20 हजार रुपये में भ्रूण लिंग परीक्षण की जांच कराता था। इसकी भनक लगते ही सिविल सर्जन गुरुग्राम ने दो डॉक्टर की जांच टीम गठित की। टीम में शामिल पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डाॅ. सुमित धनक एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रवि ढलाल ने मामले का खुलासा करने के लिए जाल बिछाया। मथुरा के पीसीपीएनडीटी के नोडल डाॅ. चित्रेश कुमार स्वास्थ्य कर्मी भारत भूषण शर्मा एवं कुलदीप सिंह के साथ मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें -  UP: इन तीन 'दरिंदों' ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत...वो चीखती रही, नहीं आया रहम

 

मशीन लेकर हुए फरार
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को देख नीरज और संदीप मशीन को लेकर मौके से फरार हो गए। टीम ने मौके से रविंद्र और महिला लक्ष्मी को पकड़ लिया। मौके पर टीम के साथ एसडीएम कंचन गुप्ता भी मौजूद रहीं। इस मामले में पीसीपीएनडीटी के नोडल डाॅ. चित्रेश कुमार फरह थाने में ग्रेटर नोएडा निवासी रविंद्र कुमार, नीरज चौधरी, संदीप एवं जिस मकान में जांच हो रही थी उस मकान का मालिक वीरेंद्र एवं भ्रूण परीक्षण कराने आई अड़ीग निवासी लक्ष्मी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

दलाल को भी मिली जमानत
फरह थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि लक्ष्मी को थाने से जमानत दे दी, जबकि दलाल रविंद्र को न्यायालय से जमानत मिल गई है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में झोलाझापों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएमओ को रिपोर्ट भेजी है।

ये भी पढ़ें -  DAP Crisis: डीएपी कहां मिल रही है और कौन सी समतियों पर हो गई खत्म, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

 

गुरुग्राम से लेकर मथुरा तक बिछा है भ्रूण लिंग जांच करने वालों का जाल
भ्रूण लिंग जांच कराने वालों का जाल गुरुग्राम से लेकर ग्रेटर नोएडा, आगरा और मथुरा तक फैला है। हरियाणा, ग्रेटर नोएडा से महिलाओं को लाकर मथुरा में भ्रूण लिंग की जांच का खेल पिछले 2 साल से अधिक समय से चल रहा था, लेकिन मथुरा का स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में सोया रहा।

 

100 से अधिक की करा चुका है जांच 
मथुरा में पड़ोसी राज्य एवं आसपास के शहरों से आकर भ्रूण लिंग जांच कराने का खेल लंबे समय से चल रहा है। ग्रेटर नोएडा निवासी दलाल रविंद्र ने बताया कि वह पिछले एक साल से अधिक समय से 100 से अधिक महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच करा चुका है। नोएडा का दलाल आगरा नंबर की कार से महिलाओं को भ्रूण परीक्षण के लिए लाता था। गढ़ी बेरी गांव में किराए के मकान में लिंग परीक्षण के लिए मथुरा, आगरा, नोएडा और गुरुग्राम से महिलाएं जांच के लिए लाई जाती थीं। आशंका है कि आगरा में भी दलाल सक्रिय हैं। इससे पूर्व आगरा की स्वास्थ्य टीम ने कोसीकलां में कार्रवाई की थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि भ्रूण लिंग जांच मामले में नोडल अधिकारी डॉ. चित्रेश ने एफआईआर दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed