सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Preparations for Maa Annapurna procession completed, stoppage fixed

मां अन्नपूर्णा शोभायात्रा की तैयारियां पूरी, ठहराव स्थल तय

Agra Bureau आगरा ब्यूरो
Updated Tue, 09 Nov 2021 11:00 PM IST
विज्ञापन
Preparations for Maa Annapurna procession completed, stoppage fixed
कासगंज सोरोंजी के पर्यटन केंद्र पर सफाई करती जेसीबी - फोटो : KASGANJ
सोरोंजी। कनाडा से लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति शोभायात्रा 11 नवंबर को तीर्थनगरी सोरोंजी पहुंच रही है। यहां यात्रा का प्रथम विश्राम होगा। यात्रा को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। यात्रा का ठहराव स्थल निर्धारित कर दिया गया है। पर्यटन केंद्र पर यात्रा टोली ठहरेगी। मंगलवार को दिनभर पर्यटन केंद्र पर तैयारियां हुई हैं। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने तैयारियों का जायजा लिया है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

पर्यटक केंद्र पर सफाई का कार्य शुरू हो गया है। जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर पर्यटक केंद्र में पड़े मलबे को साफ कराया जा रहा है। पर्यटक केंद्र में ही निर्माणाधीन डबल स्टोरी शेड की निर्माण सामग्री भी हटाई जा रही है। तीर्थंनगरी में यात्रा कासगंज गेट से शाम सात बजे प्रवेश करेगी। जहां वराह मूर्ति के समीप मां अन्नपूर्णा के मुख्य रथ का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। रथ पर्यटक केंद्र पर सोमेश्वर मंदिर मार्ग, मानस मंदिर मार्ग, हरि की पौड़ी मार्ग से होता हुआ पर्यटक केंद्र पहुंचेगा। जहां यात्रा रात्रि विश्राम करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नीदेवी ने बताया कि संपूर्ण हरिपदी के परिक्रमा मार्ग पर दीप जलाए जाएंगे व पर्यटक केंद्र पुष्प व बेलपत्रों से सजाया जाएगा। 12 नवंबर को मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा एटा के लिए रवाना होगी।
अन्नपूर्णा यात्रा के जिला संयोजक रामेश्वर दयाल महेरे ने बताया कि तीर्थंनगरी में मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा आगमन पर लोग बड़े उत्साहित हैं। नगर में एक दर्जन स्थानों पर तोरणद्वार बनाए जाएंगे। शोभायात्रा के भ्रमण के दौरान विभिन्न धार्मिक संगठनों व धर्मप्रेमियों द्वारा मार्ग में जगह-जगह मां अन्नपूर्णा की आरती उतारी जाएगी।
मां अन्नपूर्णा शोभायात्रा 11 नवंबर को सोरोंजी में आ रही है। यात्रा के स्वागत की तैयारियां कर ली गई हैं। विश्राम स्थल तय कर लिया है। अधीनस्थों को बेहतर तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। हर्षिता माथुर, डीएम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed