सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Principal Secretary of Urban Development Department verify sewer and water scheme works

Agra: प्रमुख सचिव ने खटखटाया दरवाजा...घर-घर जाकर पूछा, पानी आ रहा है या नहीं; ऐसे जानी सच्चाई

अमर उजाला नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 20 Aug 2024 08:37 AM IST
विज्ञापन
सार

नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव आगरा में सीवर व पेयजल योजना कार्यों का सत्यापन के लिए पहुंचे। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से इसकी जानकारी ली।  

 

Principal Secretary of Urban Development Department verify sewer and water scheme works
घर-घर पहुंचे प्रमुख सचिव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा में सीवर व पेयजल योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात सोमवार को आगरा पहुंचे। उन्होंने घर-घर जाकर दस्तक दी। पूछा, पानी आ रहा है या नहीं? सीवर लाइन से कोई फायदा हुआ? पानी का प्रेशर, बिल भुगतान व अन्य जानकारियां लीं।
loader
Trending Videos



 

दो दिन के दौरे पर सोमवार दोपहर 2 बजे प्रमुख सचिव अमृत अभिजात आगरा पहुंचे। सरकारी अमले के साथ सबसे पहले धांधुपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने सीवर कनेक्शन के बारे में पूछा। उपभोक्ताओं ने बताया कि सीवर लाइन डालने से फायदा हुआ है। फिर पूछा कि बिल आ रहा है या नहीं? लोगों ने बताया कि बिल नहीं आ रहा। प्रमुख सचिव ने कहा अच्छी गुणवत्ता की सेवाओं के लिए बिल भुगतान जरूर करते रहें। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों में कोताही नहीं बरतने की हिदायत भी दी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

धांधपुरा से प्रमुख सचिव आवास विकास कॉलोनी स्थित सेक्टर-2 पहुंचे। यहां उन्होंने तीन-चार घरों में जाकर पानी और सीवर सुविधा की जानकारी ली। रमेश के घर पहुंचे तो वह गेट पर खड़े मिल गए। उनसे पूछा कि सीवर लाइन बिछ गई। तो रमेश ने बताया कि पांच साल पहले सर्वे हुआ था। अभी तक सीवर लाइन नहीं डली। प्रमुख सचिव ने कहा एक साल में सीवर लाइन बिछ जाएगी। फिर उन्होंने सेक्टर-4 स्थित घरों में जाकर पानी का प्रेशर परखा। यहां एक दरोगा के घर गए। उनके घर प्रेशर से पानी आपूर्ति होता मिला। उनसे पूछा कि क्या 24 घंटे पानी आता है। बताया, एक से डेढ़ घंटे आता है। फिर उन्होंने पूछा कि प्रेशर इतना ज्यादा क्यों है। उन्होंने मजाक करते हुए कहा- शायद पुलिस के डर से प्रेशर ज्यादा है। अन्य घरों में उन्होंने हाउस टैक्स, पानी व सीवर बिल आदि के बारे में जानकारियां लीं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

 

बैक मारने पर कहां जाता है सीवर का गंदा पानी
घर-घर दस्तक देने के बाद प्रमुख सचिव सेक्टर-4 स्थित सीवेज पंपिंग स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने पंपिंग स्टेशन की मोटर, क्षमता व अन्य जानकारी लीं। पूछा, पंपिंग स्टेशन कैसे काम करता है। कर्मियों ने बताया कि पंप से सीवेज लाइन में आगे जाता है। पूछा कि सीवेज जब बैक मारता है फिर उसका निस्तारण कैसे किया जाता है। बताया कि बैंक मारने पर पंप की मदद से सीवेज को लाइनों में डाला जाता है।

 

पश्चिमपुरी तक सीवर कार्यों का निरीक्षण
सेक्टर-4 से प्रमुख सचिव शाम 6 बजे पश्चिमपुरी स्थित फ्रैंडस कॉलोनी पहुंचे। जहां उन्होंने सीवर कार्यों के बारे में पूछा। लोगों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। किसी ने कहा सीवर कनेक्शन हो गया है तो किसी ने सीवर कनेक्शन चालू नहीं होने की बात कही। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां सीवर कनेक्शन चालू हो गए हैं वहां बिल भेजना शुरू किया जाए। इस दौरान अपर नगरायुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

आज नगर निगम की समीक्षा
नगर विकास, नगरीय रोजगार व गरीबी उन्मूलन कार्यों की समीक्षा के लिए आए प्रमुख सचिव अमृत अभिजात मंगलवार को सर्किट हाउस में नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करेंगे। राजस्व अर्जन व प्रोजेक्ट की प्रगति जानेंगे। साथ ही, नगर निकायों के वार्षिक कार्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता सर्वेक्षण योजनाओं की समीक्षा होगी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed