{"_id":"68c33380f53af2983e04715b","slug":"ranjana-first-in-womens-category-satish-first-in-mens-category-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-144917-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: महिला वर्ग में रंजना, पुरुष वर्ग में सतीश प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: महिला वर्ग में रंजना, पुरुष वर्ग में सतीश प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
करहल। अमर शहीद रामाधार सिंह यादव की पुण्य स्मृति में ग्राम नगला टांक में बृहस्पतिवार को मिनी मैराथन प्रतियोगिता हुई। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन से शुरू हुई प्रतियोगिता के महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रंजना एटा, द्वितीय स्थान पर बबीता मिर्जापुर, तृतीय स्थान पर शिवानी शिकोहाबाद रहीं
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर सतीश वर्मा प्रयागराज, द्वितीय स्थान पर रवीश यादव शिकोहाबाद, तृतीय स्थान पर मोहित यादव इटावा रहे। शहीद की पत्नी कुसमा देवी एवं पुत्र कमांडो विष्णु यादव एवं यदुवीर सिंह तथा अंतरराष्ट्रीय पहलवान विक्रम यादव ने पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए।

Trending Videos
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर सतीश वर्मा प्रयागराज, द्वितीय स्थान पर रवीश यादव शिकोहाबाद, तृतीय स्थान पर मोहित यादव इटावा रहे। शहीद की पत्नी कुसमा देवी एवं पुत्र कमांडो विष्णु यादव एवं यदुवीर सिंह तथा अंतरराष्ट्रीय पहलवान विक्रम यादव ने पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए।
विज्ञापन
विज्ञापन