परेशानी: कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से चूड़ी उद्योग पर महंगाई की मार, इन सामानों के अचानक बढ़े दाम
व्यापारियों का कहना है कि कांच उत्पाद व चूड़ी बनाने में खपने वाले ये सभी पदार्थ पिछले एक माह से लगातार महंगे होते जा रहे हैं। अब पुराने ऑर्डर पूरे करना घाटे का सौदा है।

विस्तार
कांच उत्पादों को तैयार करने में प्रयुक्त कच्चे माल की कीमतों में अचानक आये उछाल से माउथ ब्लोइंग व चूड़ी कारखानेदारों की परेशानी बढ़ गई है। केमिकल व कांच तैयार करने में खपने वाला सोडा व अन्य प्रमुख पदार्थों की दरें दोगुनी हो गई हैं। ऐसे में कारखानेदारों पर पुराने आर्डर पूरा करने एवं नए माल की दरें तय करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माउथ ब्लोइंग कारखानों एवं चूड़ी उत्पादक इकाईयों में मुख्यत: सोडा, सोडियम नाइट्रेट, जिंक, अंडी का तेल, पर्ल, सुहागा, कल्मी सोडा और चीना आदि केमिकल का उपयोग होता है। कांच उत्पाद व चूड़ी बनाने में खपने वाले ये सभी पदार्थ पिछले एक माह से लगातार महंगे होते जा रहे हैं। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार कुछ केमिकलों की कीमतें दोगुने से भी ज्यादा हो गईं हैं। इससे परेशानी बढ़ गई है।

तैयार कांच की लागत पर बडा असर
विशेषज्ञों की मानें तो कच्चे माल व केमिकल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी से माउथ ब्लोइंग कारखानों में कांच की कीमत में औसतन पांच से सात रुपये तक लागत बढे़गी।
पदार्थ पूर्ववर्ती दर प्रति किलोग्राम नई दरें
सोडा 26 रुपये 29 रुपये
सोडियम नाईट्रेट 45 रुपये 55 रुपये
जिंक 120 रुपये 220 रुपये
पर्ल 330 रुपये 630 रुपये
सुहागा 45 रुपये 55 रुपये
कल्मी सोडा 42 रुपये 60 रुपये
आर्सेनिक 45 रुपये 55 रुपये
चीना 3200 रुपये 3800 रुपये
बढ़ी लागत,पुराने आर्डर पूरा करने में आएंगी दिक्कतें
कच्चे माल व केमिकल के दामों में एक माह के भीतर काफी बढ़ोत्तरी हुई है। सोडा, चीना, जिंक व कांच उत्पादों की पैकिंग में तैयार रद्दी के दाम काफी बढ़ गये हैं। इससे कांच की लागत बढे़गी। वहीं पुराने ऑर्डर कैसे पूरा करा पाएंगे यह बड़ी टेंशन है। - अभिषेक मित्तल चंचल माउथ ब्लोइंग कारखानेदार
मंदी से जूझ रहे चूड़ी उद्योग पर बढे़गा बोझ
चूड़ी बाजार में पहले से ही मंदी है। चूड़ी बनाने में खपने वाले पदार्थों के दामों में उछाल है। इससे चूड़ी पर लागत बढे़गी। सरकार कच्चे माल व केमिकल के दामों पर अंकुश लगाएं। - संजय जैन चूड़ी कारखानेदार
घरों में नहीं गूंज रही किलकारी: चॉकलेट सिस्ट से महिलाओं की गोद सूनी, झेल रहीं बांझपन का दर्द
सुशील हत्याकांड: सीसीटीवी फुटेज से मिले पुलिस को सुराग, दुकान के पास ही बैठे थे बदमाश