{"_id":"69797c88afec83c70304f9f6","slug":"agra-guest-house-murder-case-mastermind-absconding-sho-removed-police-to-crack-down-on-34-criminals-2026-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"राज चौहान हत्याकांड: थाना प्रभारी लाइन हाजिर, 34 रंगबाज पुलिस के रडार पर; जानें क्या है नया अपडेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राज चौहान हत्याकांड: थाना प्रभारी लाइन हाजिर, 34 रंगबाज पुलिस के रडार पर; जानें क्या है नया अपडेट
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 28 Jan 2026 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के थाना ट्रांसयमुना स्थित गेस्ट हाउस में राज चौहान की हत्या के मामलगे में थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। वहीं इटावा के शूटर सहित चार की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।
राज चौहान हत्याकांड
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना ट्रांसयमुना के टेढ़ी बगिया-जलेसर रोड पर एसएन स्टे गेस्ट हाउस में 23 जनवरी की रात को राज चौहान की हत्या के मामले में मंगलवार को भी आरोपी पकड़े नहीं जा सके। पुलिस का कहना है कि रंगबाज शोएब मंसूरी और इटावा के शूटर सहित चार की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम आरोपियों के करीब पहुंच गई। उधर, लापरवाही के मामले में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह लांबा को पुलिस लाइन भेज दिया गया। उनके स्थान पर थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को भेजा गया है। वहीं पीड़ित परिवार से सोमवार को एत्मादपुर से भाजपा विधायक डा. धर्मपाल सिंह भी मिलने पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मृतक राज की मां नीरू चौहान ने बताया कि जेल से छूटकर आने के बाद बेटे को किसी दूसरे जिले में भेजने की तैयारी कर ली थी। वह बाहर जा पाता, उससे पहले ही हत्या कर दी गई। इस घटना में क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। साजिश में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।
Trending Videos
मृतक राज की मां नीरू चौहान ने बताया कि जेल से छूटकर आने के बाद बेटे को किसी दूसरे जिले में भेजने की तैयारी कर ली थी। वह बाहर जा पाता, उससे पहले ही हत्या कर दी गई। इस घटना में क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। साजिश में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड शोएब मंसूरी है। उसके साथी इटावा के शूटर समेत चार पर घटना शामिल होने की पुष्टि हुई है। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शोएब मंसूरी का राज चौहान से जेल में झगड़ा हुआ था। वहां पिटाई के बाद राज ने टेढ़ी बगिया में शोएब को धमकाया था। जब राज ने शोएब के भाई को पीटा तो मामला उसकी साख का बन गया था।
15 से अधिक को हिरासत में लेकर पूछताछ
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हैं। शोएब मंसूरी की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। 15 से अधिक संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हैं। शोएब मंसूरी की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। 15 से अधिक संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
34 रंगबाजों पर कसेगा पुलिस का शिकंजा
गेस्ट हाउस में रंगबाज की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। यमुनापार के 34 से अधिक रंगबाज चिह्नित किए गए हैं। यह लोग आपसी रंजिश के साथ ही लोगों को धमकाने का काम करते हैं। फायरिंग करते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपना दबदबा कायम करते हैं। राज चौहान की हत्या भी वर्चस्व की लड़ाई का ही नतीजा माना जा रहा है। अब इन रंगबाजों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। इनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने से लेकर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।
गेस्ट हाउस में रंगबाज की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। यमुनापार के 34 से अधिक रंगबाज चिह्नित किए गए हैं। यह लोग आपसी रंजिश के साथ ही लोगों को धमकाने का काम करते हैं। फायरिंग करते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपना दबदबा कायम करते हैं। राज चौहान की हत्या भी वर्चस्व की लड़ाई का ही नतीजा माना जा रहा है। अब इन रंगबाजों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। इनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने से लेकर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।
