{"_id":"69797b1970a7a6e68d0212a0","slug":"up-weather-rainfall-in-agra-increases-cold-wave-hailstorm-alert-worries-farmers-2026-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: आगरा में झमाझम बारिश ने बढ़ाई गलन, ओले पड़ने की संभावना; चिंता में डूबे किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: आगरा में झमाझम बारिश ने बढ़ाई गलन, ओले पड़ने की संभावना; चिंता में डूबे किसान
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 28 Jan 2026 08:27 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में हुई झमाझम बारिश ने गलन बढ़ा दी है। वहीं मौसम विभाग ने ओले पड़ने की संभावना जताई है।
बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीते कुछ दिनों से बढ़ते पारे पर मंगलवार को सुबह से देर रात तक हुई बारिश ने ब्रेक लगा दिया। तेज हवा के साथ दिनभर काले बादल छाए रहने से गलन भी बढ़ गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को तेज हवा के साथ बारिश, बिजली कड़कने और ओले पड़ने की भी संभावना जताई है।
Trending Videos
बारिश के बाद खुदी हुई सड़कों पर फिसलन और जलभराव के बाद शहर में कई स्थानों पर जाम के हालात नजर आए। शाम 6:30 बजे तक 5.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद रात में भी तेज बारिश हुई। माैसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिन घना कोहरा पड़ने का यलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने एक सप्ताह पहले ही मंगलवार-बुधवार को बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि का अनुमान जताया था। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे। करीब 10:30 बजे बारिश शुरू हुई। दिन में कई बार हल्की से मध्यम वर्षा हुई। अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक रहा।
मौसम विभाग ने एक सप्ताह पहले ही मंगलवार-बुधवार को बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि का अनुमान जताया था। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे। करीब 10:30 बजे बारिश शुरू हुई। दिन में कई बार हल्की से मध्यम वर्षा हुई। अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहीं जलभराव तो कहीं कीचड़
अचानक हुई बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ। शहर के विभिन्न इलाकों में जलकल की ओर से डाली जा रही पाइपलाइन के कारण सड़कें खुदी पड़ी हैं। मेट्रो कार्य से भी सड़कों की हालत खराब है। बारिश के बाद लोगों को फिसलन और कीचड़ से जूझना पड़ा। एमजी रोड से लेकर दिल्ली गेट, शास्त्रीपुरम, सिकंदरा, ताजगंज, ककरैठा जैसे कई इलाकों में पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। फिसलन की वजह से कई बार पैदल व बाइक सवार गिरकर घायल हुए। एमजी रोड पर दिनभर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे।
अचानक हुई बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ। शहर के विभिन्न इलाकों में जलकल की ओर से डाली जा रही पाइपलाइन के कारण सड़कें खुदी पड़ी हैं। मेट्रो कार्य से भी सड़कों की हालत खराब है। बारिश के बाद लोगों को फिसलन और कीचड़ से जूझना पड़ा। एमजी रोड से लेकर दिल्ली गेट, शास्त्रीपुरम, सिकंदरा, ताजगंज, ककरैठा जैसे कई इलाकों में पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। फिसलन की वजह से कई बार पैदल व बाइक सवार गिरकर घायल हुए। एमजी रोड पर दिनभर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे।
