{"_id":"6979811b85f3f297540353ac","slug":"stylish-number-plates-flout-traffic-rules-in-agra-names-and-caste-replace-registration-numbers-2026-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पापा का प्यार तो कहीं जाति का जोश, नियमों की धज्जियां उड़ा रहीं, स्टाइलिश नंबर प्लेट्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पापा का प्यार तो कहीं जाति का जोश, नियमों की धज्जियां उड़ा रहीं, स्टाइलिश नंबर प्लेट्स
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 28 Jan 2026 08:55 AM IST
विज्ञापन
सार
वाहनों के नंबर प्लेटों पर कलाकारी कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। हैरत की बात यह है कि चौराहों पर मुस्तैद ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ के जिम्मेदार अधिकारी इन गाड़ियों को देखकर भी अनजान बने हुए हैं।
स्टाइलिश नंबर प्लेट्स
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
ताजनगरी की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दुपहिया वाहन हो या चार पहिया, गाड़ियों की नंबर प्लेट अब पहचान के लिए नहीं, बल्कि रसूख और जाति प्रदर्शन का जरिया बन गई हैं। किसी की प्लेट पर पापा लिखा है, तो कोई यादव, नवाब और राम लिखवाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहा है। हैरत की बात यह है कि चौराहों पर मुस्तैद ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ के जिम्मेदार अधिकारी इन गाड़ियों को देखकर भी अनजान बने हुए हैं।
Trending Videos
नंबर गायब, बस नाम का बोलबाला
नियमों के मुताबिक, नंबर प्लेट पर अंकों का साइज और फॉन्ट निर्धारित है, ताकि किसी हादसे या अपराध की स्थिति में गाड़ी को आसानी से पहचाना जा सके। लेकिन शहर में इसका उल्टा हो रहा है। अंकों को इस तरह तोड़-मरोड़ कर लिखा जाता है। कि वह दूर से पापा या राम नजर आएं। आरटीओ की ढिलाई के कारण अब लोग नंबर लिखवाने की जहमत तक नहीं उठा रहे। पापा और यादव लिखे हजारों वाहनों के बीच अपराधी को पकड़ना पुलिस के लिए सिरदर्द बन सकता है।
नियमों के मुताबिक, नंबर प्लेट पर अंकों का साइज और फॉन्ट निर्धारित है, ताकि किसी हादसे या अपराध की स्थिति में गाड़ी को आसानी से पहचाना जा सके। लेकिन शहर में इसका उल्टा हो रहा है। अंकों को इस तरह तोड़-मरोड़ कर लिखा जाता है। कि वह दूर से पापा या राम नजर आएं। आरटीओ की ढिलाई के कारण अब लोग नंबर लिखवाने की जहमत तक नहीं उठा रहे। पापा और यादव लिखे हजारों वाहनों के बीच अपराधी को पकड़ना पुलिस के लिए सिरदर्द बन सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जातियों की धमक के आगे परिवहन विभाग का अभियान सुस्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद जिस जोश के साथ परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की थी। बाद में कुछ ही दिनों में कागजी साबित हुई। अभियान के सुस्त पड़ते ही एक बार फिर सड़कों पर जातिसूचक शब्द लिखी गाड़ियां बेखौफ दौड़ती देखी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद जिस जोश के साथ परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की थी। बाद में कुछ ही दिनों में कागजी साबित हुई। अभियान के सुस्त पड़ते ही एक बार फिर सड़कों पर जातिसूचक शब्द लिखी गाड़ियां बेखौफ दौड़ती देखी जा रही हैं।
नियमों को ठेगां दिखा रहे वाहन स्वामी
मोटर वाहन अधिनियम के तहत नंबर प्लेट पर पंजीकरण संख्या के अलावा कुछ भी लिखना प्रतिबंधित है। नियम तोड़ने पर 5,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। इसके बावजूद पुलिस और आरटीओ की ढिलाई का फायदा उठाकर लोग अपनी गाड़ियों पर बड़े-बड़े अक्षरों में जाति लिखकर रौब गांठते नजर आते हैं। जिन्हें टोकने वाला कोई नहीं है।
मोटर वाहन अधिनियम के तहत नंबर प्लेट पर पंजीकरण संख्या के अलावा कुछ भी लिखना प्रतिबंधित है। नियम तोड़ने पर 5,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। इसके बावजूद पुलिस और आरटीओ की ढिलाई का फायदा उठाकर लोग अपनी गाड़ियों पर बड़े-बड़े अक्षरों में जाति लिखकर रौब गांठते नजर आते हैं। जिन्हें टोकने वाला कोई नहीं है।
