सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   recognition of 70 B.Ed colleges cancelled

UP: यूपी के 70 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द...काउंसलिंग में नहीं हो सकेंगे शामिल, एनसीटीई ने की कार्रवाई

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: अरुन पाराशर Updated Fri, 27 Jun 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
सार

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध 70 कॉलेजों की मान्यता को एनसीटीई ने रद्द कर दिया है। इन 70 कॉलेजों में बीएड के साथ बीपीएड और एमएड काॅलेज भी हैं।

recognition of 70 B.Ed colleges cancelled
आगरा विश्वविद्यालय - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डॉ. भीमराव आंबेडकर के विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड के 70 महाविद्यालयों में प्रवेश पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही दो बीपीएड और एक एमएड कॉलेज पर भी कार्रवाई हुई है। महाविद्यालयों को प्रवेश प्रक्रिया से बाहर करने के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद सत्र 2025-26 के लिए होने वाली काउंसलिंग में ये कॉलेज शामिल नहीं हो सकेंगे। इसका असर विश्वविद्यालय की बीएड की सीटों पर भी होगा।
loader
Trending Videos


देश भर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों की गुणवत्ता को जांचने का काम राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शुरू किया था। इस प्रक्रिया में देशभर के लगभग तीन हजार कॉलेज ऐसे थे जिनके मानक अधूरे थे। एनसीटीई ने कॉलेजों से लगातार सत्र 2021-22 और 2022-23 की परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट मांगी। परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा करने के लिए कई बार समय भी दिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


 

जब कोई जवाब नहीं मिला तो सभी कॉलेजों को कुछ महीने पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। लेकिन इसके बाद भी तमाम कॉलेजों ने जवाब नहीं दिया। ऐसे में एनसीटीई ने देशभर के 22 सौ से अधिक संस्थानों की मान्यता को समाप्त कर दिया। अन्य के खिलाफ अभी जांच चल रही है। जिन कॉलेजों की मान्यता को रद्द किया है, उनमें बीएड, एमएड और बीपीएड कॉलेज शामिल हैं।

आंबेडकर विवि के 70 कॉलेज शामिल
एनसीटीई की ओर से की गई कार्रवाई के दायरे में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज भी आए हैं। विवि से संबद्ध 70 कॉलेजों की मान्यता को एनसीटीई ने रद्द कर दिया है। इन 70 कॉलेजों में से 67 कॉलेज बीएड के हैं। वहीं विवि से संबद्ध दो बीपीएड कॉलेज और एक एमएड कॉलेज पर भी कार्रवाई की गई है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय मिश्रा ने बताया कि एनसीटीई ने 70 कॉलेजों की बीएड की मान्यता रद्द की है। ये कॉलेज काउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे। इसमें आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद के कॉलेज शामिल हैं। 

 

बीएड काॅलेजों के नाम

आगरा के कॉलेज
सी इंपेक्ट इंस्टीट्यूट, आगरा
एचएल वर्मा महाविद्यालय, आगरा
एक्मे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी, आगरा
एमडी काॅलेज, आगरा
श्रीमती लक्ष्मीदेवी महिला एजुकेशन इंस्टीट्यूट, आगरा
श्री रघुवीर सरन डिग्री काॅलेज, आगरा
श्री पूरन प्रसाद गुप्ता मेमोरियल डिग्री काॅलेज, आगरा
कृष्णा एकेडमी, आगरा
श्रीराम महाविद्यालय, आगरा
मां दुर्गा काॅलेज, आगरा
विजय स्वरूप महिला काॅलेज ऑफ एजुकेशन, आगरा
एसडी भदावर डिग्री काॅलेज, आगरा
रघुराम महाविद्यालय, आगरा
पंडित मनीष शर्मा डिग्री काॅलेज, आगरा
मदन मोहन स्मारक काॅलेज, आगरा
पीतांबर डिग्री कॉलेज, आगरा
राजा एसपी सिंह डिग्री काॅलेज, आगरा
गायत्री महाविद्यालय, आगरा
श्यामा श्याम टीचर ट्रेनिंग काॅलेज, आगरा
श्रीराम चरन सिंह महाविद्यालय, आगरा
श्री सौदान सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, आगरा
बीडीएम कन्या महाविद्यालय, आगरा
बीआर काॅलेज, आगरा
श्रीराम एजुकेशन कन्या डिग्री काॅलेज, आगरा
एमडीपी काॅलेज, एजुकेशन, आगरा
खजान सिंह गर्ल्स डिग्री काॅलेज, आगरा
कला डिग्री काॅलेज, आगरा
श्रीमती हरि प्यारी देवी एजुकेशन इंस्टीट्यूट, आगरा

 

मथुरा
सर्वोदय महाविद्यालय, मथुरा
फैज आम मार्डन काॅलेज, मथुरा
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा
एसडीएस डिग्री काॅलेज, मथुरा
आरएसएस डिग्री काॅलेज, मथुरा
श्रीमती प्रेमलता मायादेवी अग्रवाल गर्ल्स महाविद्यालय मथुरा
श्री गिरराज महाराज कॉलेज, मथुरा
श्रीरति राम महाविद्यालय, मथुरा
आरबीएस काॅलेज, मथुरा
एसजीएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मथुरा
एनएसएस काॅलेज आफ एजुकेशन, मथुरा
धनवंतिर एजुकेशन इंस्टीट्यूट, मथुरा
एसएमएस महाविद्यालय, मथुरा
शांति देवी श्रीनाथ भार्गव बीएड काॅलेज, मथुरा
श्री श्याम सुंदर भगवान दास गर्ग महाविद्यालय, मथुरा
आगरा एजुकेशन काॅलेज, मथुरा
राजवीर सिंह सिकरवार काॅलेज, मथुरा
पूरन गोपाल शुक्ला एकेडमी, मथुरा
कृष्णा काॅलेज, मथुरा
किशन प्यारी शुक्ला काॅलेज, मथुरा
डीपी एजुकेशन इंस्टीट्यूट, मथुरा

फिरोजाबाद
एसआरके काॅलेज, फिरोजाबाद
श्री साहब सिंह महाविद्यालय, फिरोजाबाद
मां अंजनि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, फिरोजाबाद
चौधरी मुल्तान सिंह काॅलेज ऑफ एजुकेशन, फिरोजाबाद
एसआरडी काॅलेज, फिरोजाबाद
यदुनाथ पाल सिंह महाविद्यालय, फिरोजाबाद
माइंड पावर एजुकेशन काॅलेज, शिकोहाबाद
आरएन शिक्षा दीप कन्या महाविद्यालय, फिरोजाबाद
एसआरडी काॅलेज, फिरोजाबाद

मैनपुरी
बाबूराम यादव डिग्री काॅलेज, मैनपुरी
किशनी महाविद्यालय, मैनपुरी
केबीए महिला महाविद्यालय, मैनपुरी
शांतिदेवी महाविद्यालय, मैनपुरी
एसके साइंटिफिक महाविद्यालय, मैनपुरी
श्री भूप सिंह स्मृति महिला विद्यालय, मैनपुरी
मोनी बाबा धर्मानंद सरस्वती महाराज महाविद्यालय, मैनपुरी
चौधरी हरिद्वारी लाल महाविद्यालय, मैनपुरी
विक्रम शिक्षा निकेतन महाविद्यालय, मैनपुरी

ये भी पढ़ें-UP: भाजपा के कार्यक्रम में हंगामा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से धक्कामुक्की, लोकतंत्र रक्षक सेनानी भी हुए गुस्सा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed