{"_id":"5c4d4349bdec22093e7bfa13","slug":"republic-day-parade-2019-in-mathura-police-line","type":"story","status":"publish","title_hn":"गणतंत्र दिवस पर मथुरा पुलिस के प्रदर्शन से खुश होकर कैबिनेट मंत्री ने दिया यह तोहफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गणतंत्र दिवस पर मथुरा पुलिस के प्रदर्शन से खुश होकर कैबिनेट मंत्री ने दिया यह तोहफा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 27 Jan 2019 11:06 AM IST
विज्ञापन
परेड की सलामी लेते कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
विज्ञापन
कान्हा की नगरी मथुरा में शनिवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। अमर उजाला की मुहिम से हजारों लोग जुड़े और गणतंत्र के जश्न में शरीक होकर अपने घरों और प्रतिष्ठानों को तिरंगा के रंगों में रंग दिया।
Trending Videos
स्कूल-कॉलेजों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ। वहीं पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड का आयोजन किया गया। यहां स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से लबरेज सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी के दुग्ध विकास, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज विभाग के मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली।
पुलिस विभाग की ओर से परेड ग्राउंड का भव्य रूप से सजाया गया। परेड के साथ पुलिसकर्मियों ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए। इस दौरान बम डिटेक्शन एण्ड डिस्पोजल स्क्वॉड के प्रशिक्षित स्वानों ने भी प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने अपनी तरफ से पुलिस कर्मियों को एक लाख एक हजार रुपए का नकद देने का एलान किया। वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।