सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Roads got submerged in pre-monsoon due to non-construction of drains contract cancelled

Agra: नाला न बनने से प्री-मानसून में ही जलमग्न हुईं सड़कें, ठेका निरस्त...नगर आयुक्त ने की कार्रवाई

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 20 Jun 2025 08:56 AM IST
विज्ञापन
सार

प्री मानसून की पहली बारिश में हीं आगरा की सड़कें जलमग्न हो गईं। महाराजा अग्रसेन रोड का हाल भी चौंकाने वाला दिखा। यहां पर नाला बनना था, लेकिन नहीं बन सका। इस वजह से नगर आयुक्त ने ठेका निरस्त कर दिया है। 
 

Roads got submerged in pre-monsoon due to non-construction of drains contract cancelled
नालों की निरीक्षण - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के महाराजा अग्रसेन रोड (पुराना मुगल रोड) से जुड़े क्षेत्रों में दो दिन की प्री-मानसून बारिश में ही स्थिति बदहाल हो गई। सड़कों पर तो गंदा पानी भरा ही, घरों में भी घुस गया। नगर आयुक्त ने बृहस्पतिवार को निरीक्षण में पाया कि नाला निर्माण शुरू न होने से ऐसा हुआ है। इस पर उन्होंने ठेका निरस्त कर दिया। वहीं कई नालों का निर्माण घटिया होने पर ठेकेदारों पर 9 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
Trending Videos


महाराजा अग्रसेन रोड पर नाले का निर्माण 15 जून तक कर लिया जाना था। इसका ठेका अप्रैल माह में ही दे दिया गया था। इसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। प्री-मानसून में पूरे शहर में हुए जलभराव को देखते हुए दूसरे दिन भी नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने 9 जगह नाले देखे, जहां घटिया निर्माण कार्य और लापरवाही मिलने पर ठेकेदारों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। ठेकेदारों को 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा करना था, लेकिन आधा काम भी नहीं किया। उनकी गुणवत्ता भी खराब मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें -  UP: पति के पेट में घोंपा चाकू...आंतें निकल आईं बाहर, गैर के प्यार में अंधी पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड



 

इन नालों में लापरवाही पर जुर्माना
- रामनगर पुलिया से शनिदेव मंदिर नाले के काम में ठेकेदार केसी कंस्ट्रक्शन ने लापरवाही बरती, काम धीमा होने से आजमपाड़ा, शंकरगढ़ पुलिया, अलबतिया रोड पर जलभराव हुआ। ठेकेदार गिरीश पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
- ऑटोमोबाइल दुकान से केदार नगर तक नाले के निर्माण में लापरवाही पर ठेकेदार अरविंद पर एक लाख का जुर्माना लगाया। पुष्पांजलि धाम कॉलोनी से भोगीपुरा नाले के अलाइनमेंट में गड़बड़ी पर ठेकेदार श्रीराम पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
- नए नालों का ठेका मिलने पर काम शुरू न करने वाले पांच ठेकेदारों पर भी जुर्माना लगाया गया है। नगरायुक्त ने शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक, औद्योगिक साइट ए, पृथ्वीनाथ फाटक रोड, रामनगर पुलिया का भी काम देखा।

ये भी पढ़ें -  UP Weather: खत्म हुआ मानसून का इंतजार...अगले दो दिन बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का नया अपडेट


 

जेडएसओ, इंस्पेक्टर का वेतन रोका
नगर आयुक्त को निरीक्षण में पृथ्वीनाथ फाटक रोड पर जलभराव और गंदगी मिली, जिस पर जेडएसओ राजीव बालियान और सेनेटरी इंस्पेक्टर मुनेश कुमार का 15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शास्त्रीपुरम में सड़क पर पैचवर्क कराने, केदार नगर बौद्ध विहार के सौंदर्यीकरण, आंबेडकर वाटिका से बौद्ध विहार शाहगंज तक नए नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश सहायक अभियंता पवन कुमार को दिए। ग्यासपुरा से पुष्पांजलि धाम काॅलोनी तक नाला बनाने, रेलवे लाइन के किनारे पानी निकासी के लिए कहा है। सेंट जोंस से काली बाड़ी मार्ग पर नाले के बराबर में सड़क पर ही कूड़ा डाले जाने पर एसएफआई एमपी सिंह से स्पष्टीकरण लेने और सुपरवाइजर विशाल का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। बाग मुजफ्फर खां में निरीक्षण के दौरान नाला सफाई न होने पर मैनुअल सफाई के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें -   UP: 167 साल हो गए...नहीं हुआ नजूल भूमि का शहरी क्षेत्र में सर्वे, इसलिए हो रहे फर्जीवाड़े



 

टेढ़ी बगिया में बनेगा नया नाला
टेढ़ी बगिया में 35 साल पुराना भूमिगत नाला बार बार धंसने और हादसों के कारण नगर निगम यहां नया नाला बनाएगा। बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त ने मेयर हेमलता दिवाकर और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के साथ निरीक्षण किया। विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने पाइप की जगह आरसीसी से नाले के निर्माण का सुझाव दिया। नगर आयुक्त ने नये नाले का प्रस्ताव बनाने को कहा। विकास नगर नाले के काम को भी देखा। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम और एसएफआई वाहन संजीव यादव भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed