सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   2000 Rupee Note News How to Exchange Rs 2000 Currency Notes From Banks Here Full Details

2000 Note Ban: परेशान न हों, हर एकाउंट से बदल सकेंगे 20 हजार तक के नोट; जानें नियम

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 20 May 2023 10:20 AM IST
सार

2000 Rs Note Withdrawal News: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है। आदेश आते ही व्यापारियों में चर्चाएं गर्म हो गई हैं। नोटबंदी की परेशानियों को लोग भूले नहीं हैं। उसके बाद आया ये नया फैसला परेशान कर रहा है।  

विज्ञापन
2000 Rupee Note News How to Exchange Rs 2000 Currency Notes From Banks Here Full Details
दो हजार का नोट - फोटो : self
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दो हजार रुपये का नोट 30 सितंबर तक बदलने के आदेश के बाद शहर के व्यापारियों, उद्यमियों के साथ इन नोटों को तिजोरी में रखने वाले लोग चिंता में पड़ गए। पांच साल से दो हजार रुपये का नोट छापना बंद कर दिया गया था और दो साल से एटीएम में भी इनका प्रयोग नहीं हो रहा है। बैंक खाते के जरिए 20 हजार रुपये तक के दो हजार रुपये के नोट बदलवाए जा सकते हैं।

Trending Videos


आर्थिक विशेषज्ञों, चार्टर्ड एकाउंटेंटों ने लोगों से कहा है कि वह परेशान न हों। यह नोटबंदी नहीं है। दो हजार रुपये के नोट बदलने के फैसले से ज्यादातर लोग अप्रभावित रहेंगे। सबसे बड़ी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के छीपीटोला स्थित चेस्ट में हर दिन दो बंडल से ज्यादा दो हजार रुपये के नोट नहीं पहुंच रहे थे। रोजाना आगरा, अलीगढ़ मंडल के जिलों से स्टेट बैंक में महज 20 गड्डी यानी 40 लाख रुपये के नोट ही पहुंच रहे थे, जबकि 500 रुपये के नोटों की संख्या एक हजार बंडल पर है। पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक समेत बैंकों के चेस्ट और शाखाओं में भी दो हजार रुपये का नोट बेहद कम पहुंच रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - श्रीकृष्ण जन्मस्थान केस: औरंगजेब ने मंदिर तोड़ने के लिए बनाई थी विशेष फौज, इस किताब में दर्ज जानें पूरी कहानी

रिजर्व बैंक दे स्पष्ट गाइडलाइन

आगरा व्यापार मंडल अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने कहा कि इस आदेश से बाजार में उथल-पुथल आ जाएगी। आदेश आते ही व्यापारियों में चर्चाएं गर्म हो गई हैं। नोटबंदी की परेशानियों को लोग भूले नहीं हैं। सहालग के बीच इस तरह के फैसले लाने की जरूरत नहीं थी। नोट बदलने के आदेश पर रिजर्व बैंक को स्पष्ट गाइडलाइन लानी चाहिए।

ये भी पढ़ें - UP: अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ीं, दर्ज हुई बलात्कार की रिपोर्ट

नम्रतापूर्वक बदलने की नीति लाएं

व्यापारी नेता रमन लाल गोयल ने कहा कि व्यापारियों का मानना है कि ब्लैक मनी को बढ़ावा न दिया जाए, पर जो किसान, व्यापारी अपनी ईमानदारी की कमाई दो हजार रुपये में रखे हुए हैं, उसके साथ नम्रतापूर्वक बदलने की नीतियां लाई जाएं। सरकारी अधिकारियों के खातों पर निगाह रखी जाए। उनके खातों की इस अवधि में जांच कराई जाए।

ये भी पढ़ें - निकाय चुनाव होते ही बसपा को लगा झटका: मायावती के टिकट पर जीती पार्षद, थामा भाजपा का दामन, उड़े बसपाइयों के होश

ये नोटबंदी नहीं है

सीए दीपिका मित्तल ने बताया कि 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक में वापस किया जा सकता है। इस वजह से जनता को परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये नोटबंदी नहीं है। किसी भी तरह की अफवाह से बचते हुए आप अभी भी इन का प्रयोग 30 सितंबर से पहले बाजार में कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - परिवार की बदनामी का डर: बहन की खातिर मजबूर हुआ दिव्यांग, सुसराइड नोट लिखा और दे दी जान

आम आदमी को नहीं होगी परेशानी

चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रार्थना जालान ने बताया कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह कदम उठाया गया है। आम आदमी को इससे परेशानी नहीं होगी। पहले ही दो हजार का नोट बैंकों में कम आ रहा था। काले धन पर रोक लगाने का यह अच्छा प्रयास है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed