{"_id":"690d63ec87fd0a6c77075084","slug":"sadhvi-chanchal-nath-stopped-at-taj-mahal-gate-for-carrying-trishul-and-damru-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: हाथ में डमरू और सिर पर जटा...साध्वी चंचल नाथ को ताजमहल के गेट पर रोका, इसलिए नहीं मिला प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: हाथ में डमरू और सिर पर जटा...साध्वी चंचल नाथ को ताजमहल के गेट पर रोका, इसलिए नहीं मिला प्रवेश
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 07 Nov 2025 08:43 AM IST
सार
ताजमहल का दीदार करने आईं साध्वी चंचल नाथ को ताजमहल के गेट पर ही रोक दिया गया। उनके हाथ में त्रिशूल और डमरू होने पर स्मारक में उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
विज्ञापन
महंत चंचल योगी नाथ
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
ताजमहल देखने पहुंची महंत चंचल योगी नाथ को पूर्वी गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। वह ताजमहल देखे बिना लौट गईं। महंत चंचल योगी नाथ, जिन्हें अघोरी साध्वी चंचल नाथ या चंचल माता के नाम से भी जाना जाता है, वह बृहस्पतिवार दोपहर ताजमहल देखने पहुंचीं। उनके हाथ में त्रिशूल और डमरू होने पर एएसआई और सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें गेट पर रोक दिया।
साध्वी ने त्रिशूल और डमरू को बाहर रखवा दिया। इसके अलावा उनके पास एक बर्तन और था। इसे वह अपने साथ ले जाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि वह इस बर्तन में भोजन करतीं हैं। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने आपत्ति जताई। वह बर्तन बाहर रखने को तैयार नहीं हुईं। इसके बाद महंत चंचल योगी नाथ बिना ताज देखे वापस लाैट गईं।
Trending Videos
साध्वी ने त्रिशूल और डमरू को बाहर रखवा दिया। इसके अलावा उनके पास एक बर्तन और था। इसे वह अपने साथ ले जाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि वह इस बर्तन में भोजन करतीं हैं। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने आपत्ति जताई। वह बर्तन बाहर रखने को तैयार नहीं हुईं। इसके बाद महंत चंचल योगी नाथ बिना ताज देखे वापस लाैट गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन