{"_id":"68afda1ece2deb10cd0c5c62","slug":"saint-johns-college-digital-marketing-course-admission-2025-2025-08-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Digital Marketing: महज तीन महीने का सर्टिफिकेशन कोर्स, तुरंत मिलती है हाई सैलरी जॉब्स; जल्दी करें आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Digital Marketing: महज तीन महीने का सर्टिफिकेशन कोर्स, तुरंत मिलती है हाई सैलरी जॉब्स; जल्दी करें आवेदन
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 28 Aug 2025 09:55 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में सेंटर फॉर डिजिटल मार्केटिंग के प्रवेश शुरू हो गए हैं। तीन महीने के इस सर्टिफाइड कोर्स छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के सभी पहलुओं की ट्रेनिंग दी जाएगी। उद्योग विशेषज्ञों से प्रशिक्षण और प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की सुविधा के साथ छात्रों को बेहतर रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

डिजिटल मार्केटिंग
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के सेंट जोंस कॉलेज में सेंटर फॉर डिजिटल मार्केटिंग के लिए प्रवेश खुल गए हैं। यह कोर्स पूर्णत: संस्थान के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। तीन माह के सर्टिफाइड कोर्स में विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग का सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। प्रायोगिक गतिविधियां भी कोर्स का हिस्सा होंगी, ताकि कोर्स करने के बाद छात्रों को रोजगार के लिए भटकना ना पड़े।

Trending Videos
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अधिकारी डॉ. अमित नेल्सन ने बताया कि इस कोर्स में वेबसाइट विकास, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ), सोशल मीडिया मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग सहित डिजिटल मार्केटिंग के सभी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण, उद्योग के विशेषज्ञ शिक्षकों की ओर से कराया जाएगा और विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट आधारित व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 सितंबर तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि नई शिक्षा प्रणाली में छात्रों के स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जा रहा है। इसी के तहत कॉलेज में स्किल आधारित शिक्षा और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को चालू किया गया है। सेंटर फॉर डिजिटल मार्केटिंग विद्यार्थियों को डिजिटल क्षेत्र में आवश्यक कौशल देगा। इस संस्थान से कई छात्र बेहतर भविष्य बना चुके हैं।
कोर्स की विशेषताएं
कोर्स करने वाले छात्रों को उद्योग के विशेषज्ञ शिक्षकों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। डिजिटल मार्केटिंग के सभी डोमेन के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण और परियोजनाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी कॉलेज प्रयास करेगा। कोर्स में आवेदन के इच्छुक छात्र कॉलेज से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कोर्स में प्रवेश के लिए कॉलेज की ओर से एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से सीधे आवेदन किया जा सकेगा।
कोर्स करने वाले छात्रों को उद्योग के विशेषज्ञ शिक्षकों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। डिजिटल मार्केटिंग के सभी डोमेन के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण और परियोजनाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी कॉलेज प्रयास करेगा। कोर्स में आवेदन के इच्छुक छात्र कॉलेज से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कोर्स में प्रवेश के लिए कॉलेज की ओर से एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से सीधे आवेदन किया जा सकेगा।