{"_id":"681831c6887d20b735017194","slug":"seema-haider-and-former-chairman-of-minority-commission-what-is-the-truth-ashfaq-himself-told-2025-05-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Seema Haider: सीमा हैदर और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष का कनेक्शन...क्या है सच, भाजपा नेता ने खुद बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Seema Haider: सीमा हैदर और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष का कनेक्शन...क्या है सच, भाजपा नेता ने खुद बताया
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 05 May 2025 11:10 AM IST
सार
सीमा हैदर का नाम राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी के साथ जोड़ने का मामला वायरल हुआ। कथित पाकिस्तानी यू्ट्यूब चैनल पर पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता द्वारा सीमा हैदर को अपने यहां शरण देने की जानकारी प्रसारित की गई। इस मामले में सैफी ने पुलिस से शिकायत की है।
विज्ञापन
अशफाक सैफी और सीमा हैदर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अशफाक सैफी का सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो रहा है। वीडियो में आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। सैफी ने पुलिस आयुक्त और जगदीशपुरा पुलिस से शिकायत की है। कहा है कि वीडियो फर्जी है। पुलिस ने जांच साइबर सेल को ट्रांसफर कर दी है।
Trending Videos
ये कहना है भाजपा नेता का...
जगदीशपुरा के रहने वाले भाजपा नेता अशफाक सैफी का कहना है कि उनके खिलाफ पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल सच बात टीवी पर उनकी छवि को खराब करने वाला वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। इसमें उनका नाम पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से भी जोड़ा गया है। इसमें उनके साथ प्रधानमंत्री का फोटो भी लगाया गया है।
ये भी पढ़ें - India-Pakistan Tension: पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द, इन सामान पर भी लगी रोक
जगदीशपुरा के रहने वाले भाजपा नेता अशफाक सैफी का कहना है कि उनके खिलाफ पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल सच बात टीवी पर उनकी छवि को खराब करने वाला वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। इसमें उनका नाम पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से भी जोड़ा गया है। इसमें उनके साथ प्रधानमंत्री का फोटो भी लगाया गया है।
ये भी पढ़ें - India-Pakistan Tension: पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द, इन सामान पर भी लगी रोक
विज्ञापन
विज्ञापन
सैफी ने बताया कि जब से उन्होंने वक्फ बिल का समर्थन किया है, तभी से कट्टरपंथी ताकतें उनके विरुद्ध अभियान चला रही हैं। उन्हें अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक, एक्स आदि पर भी निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा नेता ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त से मांग की है।
ये भी पढ़ें - UP: भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी कामयाबी, देश का पहला स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप...बनेगा सुरक्षाबलों की आंख और कान
ये भी पढ़ें - UP: भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी कामयाबी, देश का पहला स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप...बनेगा सुरक्षाबलों की आंख और कान