सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Silver trader murder case: Loss in business and reason that led to murder four arrested including shooter

चांदी कारोबारी हत्याकांड: व्यापार में घाटा और सामने आई वो वजह...जिसके चलते हुआ कत्ल, शूटर सहित चार गिरफ्तार

अमर उजाला, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 02 Dec 2024 08:15 AM IST
सार

आगरा के चांदी कारोबारी की बिहार की राजधानी पटना में हुई हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड में मथुरा के सीबी चेन्स के डिस्ट्रीब्यूटर के बेटे और शूटरों सहित चार को गिरफ्तार किया है। 
 

विज्ञापन
Silver trader murder case: Loss in business and reason that led to murder four arrested including shooter
कारोबारी का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के परिणय कुंज (हरीपर्वत) निवासी चांदी कारोबारी अवधेश कुमार अग्रवाल की हत्या सीबी चेन के डिस्ट्रीब्यूटर हरि बाबू गोयल के बेटे निखिल गोयल ने कारोबार में घाटा होने पर शूटरों से कराई थी। आरोपी ने अपने चालक जितेंद्र की मदद से मथुरा के शूटर बुलाए थे। 20 लाख की सुपारी दी गई थी। पटना पुलिस ने शनिवार को हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पटना पुलिस ने निखिल गोयल, शूटर ब्रज भूषण पंडित, नीरज गौतम और ब्रज गोपाल को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos



 

परिणय कुंज, हरीपर्वत के रहने वाले 55 वर्षीय चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की धनतेरस से दो दिन पहले 27 अक्टूबर की रात पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनका वहां पर चांदी का कारोबार है। वह दिवाली से पहले व्यापार के सिलसिले में गए थे। घटना वाले दिन वह अपनी दुकान बंद करके फ्लैट पर आ रहे थे। सीढ़ियों पर पीछा करते हुए आए शूटरों ने अवधेश अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटनास्थल से भागते शूटरों का सीसीटीवी फुटेज पटना पुलिस को मिला था।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

घटना के पीछे पुराने विवाद की बात कही जा रही थी। मगर, मामला व्यापारिक रंजिश में हत्या का निकला। पटना पुलिस ने 6 नवंबर को सीबी चेन के डिस्ट्रीब्यूटर चांदी कारोबारी गोविंद नगर, मथुरा निवासी हरि बाबू के बेटे निखिल गोयल के चालक जितेंद्र को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मथुरा के शूटर ब्रज भूषण पंडित और नीरज गौतम का नाम सामने आया था। दोनों की लोकेशन घटना के समय पटना की थी।

 

10 लाख रुपये की दी थी पेशगी
एसपी सेंट्रल पटना प्रीती सहरावत ने बताया कि हत्याकांड में निखिल गोयल, शूटरों ब्रज भूषण पंडित, नीरज गौतम और ब्रज गोपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में निखिल गोयल ने बताया कि अवधेश अग्रवाल ने उसका कारोबार प्रभावित करना शुरू कर दिया था। इस बारे में उसके चालक जितेंद्र को पता चला। उन्होंने योजना बनाई कि कारोबारी अवधेश अग्रवाल को रास्ते से हटा दिया जाएग। चालक ने अपने चचेरे भाई ब्रज गोपाल से बात की। वह शूटरों ब्रज भूषण और नीरज गौतम को जानता था। दोनों 20 लाख रुपये में अवधेश अग्रवाल की हत्या की सुपारी लेने को तैयार हो गए। निखिल गोयल ने दोनों शूटरों को दस लाख रुपये पेशगी में दिए थे।

 

ऑटो में छोड़ दिया था तमंचा
अवधेश अग्रवाल की हत्या के लिए शूटरों को चालक जितेंद्र अपनी कार से लेकर आया था। सीसीटीवी में आने से बचने के लिए वह पटना में किसी होटल या कमरे में नहीं रुके थे। कार में घूमते रहे थे। वह रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके सो जाते थे। शूटरों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि 27 अक्तूबर की रात अवधेश अग्रवाल की हत्या के बाद वह ऑटो से पटना रेलवे स्टेशन पर आए थे, जिस तमंचे से हत्या की थी, वह ऑटो में पीछे की सीट पर छोड़ दिया था। पुलिस ऑटो का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

ये हुए गिरफ्तार
- बृजभूषण दीक्षित उर्फ भूषण पंडित निवासी देवीपुरा, थाना हाईवे मथुरा
- नीरज गौतम निवासी पूजा एन्क्लेव कृष्णा नगर, थाना कोतवाली मथुरा
-ब्रज गोपाल निवासी गांव बाटी थाना जैत, मथुरा
-निखिल गोयल निवासी गोविंद नगर, मथुरा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed