{"_id":"672ee04dea3dba1e13068c69","slug":"silver-trader-murder-case-patna-police-camped-in-mathura-preparations-to-nab-the-shooter-before-surrendering-2024-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"चांदी कारोबारी हत्याकांड: मथुरा में पटना पुलिस ने डाला डेरा, शूटर को समर्पण से पहले दबोचने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चांदी कारोबारी हत्याकांड: मथुरा में पटना पुलिस ने डाला डेरा, शूटर को समर्पण से पहले दबोचने की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 09 Nov 2024 09:38 AM IST
सार
आगरा के चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल हत्याकांड में गिरफ्तार चालक और कारोबारी निखिल की व्हाट्सएप चैट और काॅल डिटेल पुलिस खंगाल रही है। वहीं शूटर को समर्पण से पहले गिरफ्तार करने की तैयारी पुलिस कर रही है।
विज्ञापन
कारोबारी का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना में चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या करने वाले शूटरों भूषण पंडित और नीरज गौतम की तलाश में पटना पुलिस ने मथुरा में डेरा डाल रखा है। दोनों के परिचित और जानकारों से पूछताछ की गई है। पुराने मुकदमों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस को शक है कि दोनों पूर्व के किसी मुकदमे में जमानत कटवाकर या फिर समर्पण कर सकते हैं। शूटरों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्याकांड से पर्दा उठ सकेगा।
परिणय कुंज, हरीपर्वत निवासी अवधेश अग्रवाल की 27 अक्तूबर को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या की गई थी। शूटर जिस कार से गए थे, वह मथुरा के गोविंद नगर के कारोबारी निखिल अग्रवाल की थी। निखिल चांदी कारोबारी हरिबाबू अग्रवाल का बेटा है। वह एक कंपनी का पटना में डिस्ट्रीब्यूटर है। पटना पुलिस मथुरा से निखिल अग्रवाल और उनके चालक जितेंद्र को पकड़कर ले गई थी। बृहस्पतिवार को घटना का खुलासा किया गया।
ये भी पढ़ें - UP: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, पांच की मौत; मथुरा से मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार
पटना पुलिस दोनों शूटरों की तलाश में मथुरा व आगरा में तलाश कर रही है। उनके जमानतदारों के बारे में भी पता किया जा रहा है। मथुरा पुलिस ने इस बारे में पटना पुलिस को इनपुट भी दिया है। पुलिस के रडार पर कई मोबाइल नंबर है। चालक की काॅल डिटेल और व्हाट्सएप चैट खंगाली जा रही है। पता किया जा रहा है कि आखिर वो किसके संपर्क में था। कहीं वो किसी और के कहने पर तो शूटरों को नहीं ले गया था।
आखिर किसने कराई हत्या?
हत्याकांड को पटना में अंजाम दिया गया। अवधेश अग्रवाल का वहां बड़ा कारोबार है। वह दिवाली से पहले कारोबार देखने गए थे। यह कारोबार से जुड़े लोगों को ही पता होता है। शूटर उनका पीछा करते फ्लैट तक पहुंचे थे। सीढि़यों पर गोली मार दी थी। शूटरों को भागने वाले रास्तों की पहले से जानकारी थी। कारोबारी निखिल के चालक के पकड़े जाने के बाद बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर हत्या किसने और क्यों कराई? ऐसी कौन सी रंजिश थी, जिसके लिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
Trending Videos
परिणय कुंज, हरीपर्वत निवासी अवधेश अग्रवाल की 27 अक्तूबर को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या की गई थी। शूटर जिस कार से गए थे, वह मथुरा के गोविंद नगर के कारोबारी निखिल अग्रवाल की थी। निखिल चांदी कारोबारी हरिबाबू अग्रवाल का बेटा है। वह एक कंपनी का पटना में डिस्ट्रीब्यूटर है। पटना पुलिस मथुरा से निखिल अग्रवाल और उनके चालक जितेंद्र को पकड़कर ले गई थी। बृहस्पतिवार को घटना का खुलासा किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - UP: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, पांच की मौत; मथुरा से मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार
पटना पुलिस दोनों शूटरों की तलाश में मथुरा व आगरा में तलाश कर रही है। उनके जमानतदारों के बारे में भी पता किया जा रहा है। मथुरा पुलिस ने इस बारे में पटना पुलिस को इनपुट भी दिया है। पुलिस के रडार पर कई मोबाइल नंबर है। चालक की काॅल डिटेल और व्हाट्सएप चैट खंगाली जा रही है। पता किया जा रहा है कि आखिर वो किसके संपर्क में था। कहीं वो किसी और के कहने पर तो शूटरों को नहीं ले गया था।
आखिर किसने कराई हत्या?
हत्याकांड को पटना में अंजाम दिया गया। अवधेश अग्रवाल का वहां बड़ा कारोबार है। वह दिवाली से पहले कारोबार देखने गए थे। यह कारोबार से जुड़े लोगों को ही पता होता है। शूटर उनका पीछा करते फ्लैट तक पहुंचे थे। सीढि़यों पर गोली मार दी थी। शूटरों को भागने वाले रास्तों की पहले से जानकारी थी। कारोबारी निखिल के चालक के पकड़े जाने के बाद बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर हत्या किसने और क्यों कराई? ऐसी कौन सी रंजिश थी, जिसके लिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया।