सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Silver trader murder case: Patna police camped in Mathura preparations to nab the shooter before surrendering

चांदी कारोबारी हत्याकांड: मथुरा में पटना पुलिस ने डाला डेरा, शूटर को समर्पण से पहले दबोचने की तैयारी

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 09 Nov 2024 09:38 AM IST
सार

आगरा के चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल हत्याकांड में गिरफ्तार चालक और कारोबारी निखिल की व्हाट्सएप चैट और काॅल डिटेल पुलिस खंगाल रही है। वहीं शूटर को समर्पण से पहले गिरफ्तार करने की तैयारी पुलिस कर रही है। 
 

विज्ञापन
Silver trader murder case: Patna police camped in Mathura preparations to nab the shooter before surrendering
कारोबारी का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटना में चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या करने वाले शूटरों भूषण पंडित और नीरज गौतम की तलाश में पटना पुलिस ने मथुरा में डेरा डाल रखा है। दोनों के परिचित और जानकारों से पूछताछ की गई है। पुराने मुकदमों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस को शक है कि दोनों पूर्व के किसी मुकदमे में जमानत कटवाकर या फिर समर्पण कर सकते हैं। शूटरों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्याकांड से पर्दा उठ सकेगा।
Trending Videos


परिणय कुंज, हरीपर्वत निवासी अवधेश अग्रवाल की 27 अक्तूबर को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या की गई थी। शूटर जिस कार से गए थे, वह मथुरा के गोविंद नगर के कारोबारी निखिल अग्रवाल की थी। निखिल चांदी कारोबारी हरिबाबू अग्रवाल का बेटा है। वह एक कंपनी का पटना में डिस्ट्रीब्यूटर है। पटना पुलिस मथुरा से निखिल अग्रवाल और उनके चालक जितेंद्र को पकड़कर ले गई थी। बृहस्पतिवार को घटना का खुलासा किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें -  UP: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, पांच की मौत; मथुरा से मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार


पटना पुलिस दोनों शूटरों की तलाश में मथुरा व आगरा में तलाश कर रही है। उनके जमानतदारों के बारे में भी पता किया जा रहा है। मथुरा पुलिस ने इस बारे में पटना पुलिस को इनपुट भी दिया है। पुलिस के रडार पर कई मोबाइल नंबर है। चालक की काॅल डिटेल और व्हाट्सएप चैट खंगाली जा रही है। पता किया जा रहा है कि आखिर वो किसके संपर्क में था। कहीं वो किसी और के कहने पर तो शूटरों को नहीं ले गया था।

आखिर किसने कराई हत्या?
हत्याकांड को पटना में अंजाम दिया गया। अवधेश अग्रवाल का वहां बड़ा कारोबार है। वह दिवाली से पहले कारोबार देखने गए थे। यह कारोबार से जुड़े लोगों को ही पता होता है। शूटर उनका पीछा करते फ्लैट तक पहुंचे थे। सीढि़यों पर गोली मार दी थी। शूटरों को भागने वाले रास्तों की पहले से जानकारी थी। कारोबारी निखिल के चालक के पकड़े जाने के बाद बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर हत्या किसने और क्यों कराई? ऐसी कौन सी रंजिश थी, जिसके लिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed