{"_id":"68ac256f415a468fa60eb9c5","slug":"six-people-including-courier-company-operator-named-another-case-registered-in-fake-medicine-syndicate-2025-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: नकली दवा सिंडिकेट में एक और मुकदमा दर्ज, कूरियर कंपनी संचालक सहित छह किए गए नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नकली दवा सिंडिकेट में एक और मुकदमा दर्ज, कूरियर कंपनी संचालक सहित छह किए गए नामजद
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 25 Aug 2025 02:27 PM IST
सार
नकली दवा के काले कारोबार में सहायक आयुक्त औषधि एवं खाद्य सुरक्षा ने एक और मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे में कूरियर कंपनी संचालक सहित छह लोग नामजद किए गए हैं।
विज्ञापन
agra fake medicine raids
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नकली दवाओं के मामले में थाना कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा सहायक आयुक्त औषधि एवं खाद्य सुरक्षा नरेश मोहन दीपक ने दर्ज कराया है।
इसमें यूनिस, वारिस, विक्की, सुभाष कुमार, हिमांशु और फरहान को नामजद किया गया है। इसमें बताया गया है कि यूनिस एमएस कार्गो कूरियर कंपनी का संचालक है। कोतवाली की बंसल और है मां मेडिकल एजेंसी पर उनके माध्यम से आगरा कैंट स्टेशन पर आने वाली दवाओं को लाया जाता था।
यह दवाएं लखनऊ सप्लाई होनी थी। पिछले दिनों एसटीएफ के छापे में पकड़ी गई दवाई भी कंपनी के ही टेंपो में आई थी। दवाओं के बिल कम कीमत के थे, जबकि बाजार कीमत अधिक थी।
Trending Videos
इसमें यूनिस, वारिस, विक्की, सुभाष कुमार, हिमांशु और फरहान को नामजद किया गया है। इसमें बताया गया है कि यूनिस एमएस कार्गो कूरियर कंपनी का संचालक है। कोतवाली की बंसल और है मां मेडिकल एजेंसी पर उनके माध्यम से आगरा कैंट स्टेशन पर आने वाली दवाओं को लाया जाता था।
यह दवाएं लखनऊ सप्लाई होनी थी। पिछले दिनों एसटीएफ के छापे में पकड़ी गई दवाई भी कंपनी के ही टेंपो में आई थी। दवाओं के बिल कम कीमत के थे, जबकि बाजार कीमत अधिक थी।
विज्ञापन
विज्ञापन