सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Six policemen suspended for security negligence in kasganj on republic day 2019

गणतंत्र दिवस पर कासगंज की सुरक्षा में हुई बड़ी 'चूक', 2 दरोगा सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कासगंज Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 28 Jan 2019 07:58 PM IST
विज्ञापन
Six policemen suspended for security negligence in kasganj on republic day 2019
26 जनवरी को कासगंज में तैनात पुलिस (फाइल)
विज्ञापन
कासगंज में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा और निगरानी में लापरवाही पर दो दरोगा सहित छह पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है। साध्वी प्राची के शहर में प्रवेश के मामले में एएसपी की जांच रिपोर्ट पर एसपी ने कार्रवाई की है।
Trending Videos

 
बीत वर्ष गणतंत्र दिवस पर हिंसा और चंदन गुप्ता की हत्या के बाद कस्बे को संवेदनशील घोषित किया गया था। ऐसे में इस वर्ष 26 जनवरी को चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी। इसके साथ ही सीमाओं पर विशेष निगरानी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


बाहरी नेताओं का शहर प्रवेश प्रतिबंध था, लेकिन पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे के बीच विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने शहर में प्रवेश कर लिया। जानकारी पर पुलिस में खलबली मच गई। निगरानी में चूक पर पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानी गई। 

एसपी ने की कार्रवाई

Six policemen suspended for security negligence in kasganj on republic day 2019
चंदन के घर प्राची साध्वी - फोटो : अमर उजाला
एसपी अशोक कुमार शुक्ल ने एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी को जांच सौंपी। एएसपी ने जांच में पाया की गंगीरी बॉर्डर पर तैनात एसआई जुगेंद्र पाल सिंह, एचसीपी महाराज सिंह, आरक्षी सत्येंद्र एवं पुष्पेंद्र एवं मालगोदाम चौराहे पर तैनात एसआई अमर सिंह, आरक्षी मृदुल प्रताप ने सतर्कता नहीं बरती।  

वहीं आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़ जिले के छह पुलिसकर्मी भी जांच में लापरवाह माने गए। इन पुलिसकर्मियों की लापरवाही से साध्वी शहर में घुसीं और माहौल गरमा गया। एएसपी की रिपोर्ट पर एसपी ने जिले के छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।  वहीं गैर जनपदों के छह पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट संबंधित एसपी को भेजी है। एसपी ने बड़ी कार्रवाई कर रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को दे दी है। 
           
तीसरे दिन भी रहा सुरक्षा का पहरा            

गणतंत्र दिवस पर शहर की संवेदनशीलता के मद्देनजर पुलिस सतर्क रही। इसके बाद भी पुलिस ने सुरक्षा का घेरा पूरी तरह नहीं हटाया। मुख्य चौराहों एवं बैरियरों पर सुरक्षा और शांति के उद्देश्य से पुलिसबल तैनात रहा। बाजारों में भी बनाए गए प्वाइंट पर पुलिस के जवान मुस्तैद हरे। हालांकि अर्धसैनिक बल के जवान लौट गए।

बदले क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र      

कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाने और जनहित में एसपी ने क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। गवेंद्रपाल गौतम को सीओ सिटी से पटियाली, रविंद्र वर्मा को सीओ पटियाली से सीओ सहावर, आईपी सिंह को सीओ सहावर से सीओ सिटी बनाया गया है। वहीं एसपी ने एसआई शिवम तोमर को नदरई गेट चौकी से सहावर थाने और एसआई कुलदीप शर्मा को सहावर से नदरई गेट चौकी पर तैनात किया गया है।            

'साध्वी प्राची ने सुरक्षा घेरा तोड़कर शहर में प्रवेश किया। निगरानी में यह बड़ी चूक थी। एएसपी को जांच सौंपी गई थी। जांच में 12 पुलिसकर्मी लापरवाह पाए गए। इनमें से छह कासगंज जिले के थे। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। गैर जिलों के छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई है।' 
अशोक कुमार शुक्ल, एसपी       
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed