UP: ये बिल्ली एसपी 'साहब' की है, निगरानी करते रहना...होमगार्ड ने फिर जो किया; सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सिपाही ने होमगार्ड को इस तरह गुमराह कर दिया कि वो रातभर बिल्ली की निगरानी करता रहा। बाद में उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जो वायरल हो गया।
विस्तार
एक बिल्ली बृहस्पतिवार को पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गई। एक होमगार्ड ने सिपाही पर आरोप लगाया कि रात्रि ड्यूटी के दाैरान वह उन्हें एसपी ट्रैफिक की बिल्ली बताकर निगरानी के लिए दे गया। दूध-पानी नहीं देने और किसी जानवर के बिल्ली पर हमला करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। होमगार्ड ने सोशल मीडिया ग्रुप पर पोस्ट किया था। मामले की जानकारी अधिकारियों को हो गई। इस पर एक्स पर सफाई भी दी गई। अब होमगार्ड भी मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिस लाइन में तैनात पवन पराशर नाम के होमगार्ड की पोस्ट वायरल हुई। इसमें लिखा था कि 'आपको देना चाहता हूं... हमारी एचजी पवन पाराशर, सत्यपाल, निजाम खान व पीआरडी जवान एदल सिंह की ट्रैफिक पुलिस लाइन में बुधवार रात में ड्यूटी लगी है। नाइट ड्यूटी में बंदशुदा वाहनों की निगरानी करनी है। जब हम ड्यूटी पर आए तो हमें कांस्टेबल योगेश कुमार ने कहा कि यह बिल्ली एसपी ट्रैफिक साहब की है। इस बिल्ली की निगरानी करनी है। इस बिल्ली को कोई जानवर नहीं खा जाए। इसको रात में दूध-रोटी पानी खिलाते रहना। बिल्ली को कुछ हो जाता है तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम पर बिल्ली की निगरानी कराई जा रही है।' पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर किसी तरह की शिकायत की जाएगी तो संबंधित में जांच कराई जाएगी।
सिपाही ने कर दिया गुमराह
बताया गया है कि ट्रैफिक लाइन में एक बिल्ली ने बच्चे दिए हैं। इनमें एक बच्चे को कुत्ते ने झपट्टा मार दिया था। उन्हें बचाने के लिए सिपाही ने होमगार्ड को गुमराह किया। बिल्ली को गाड़ियों के पास रखा गया था। माना जा रहा है कि उन्हें बचाने के लिए सिपाही ने झूठ बोल दिया था।
मामला सुर्खियों में आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर दो पोस्ट किए। एक में लिखा कि एसपी ट्रैफिक के यहां कोई बिल्ली नहीं है। वहीं, दूसरे पोस्ट में लिखा कि बिल्ली लावारिस है। उसकी देखरेख के लिए सिपाही ने बताया था जिससे उस पर कोई हमला नहीं कर दे।
यह रही बिल्ली कमिश्नर साहब आपके राज में होमगार्ड बिल्ली की ड्यूटी देंगे एक होमगार्ड ₹1000 रोज लेता है चार होमगार्ड₹4000 रोग राजकीय धन का दुरुपयोग
— s kashyap (@RkV1674296) July 30, 2025