{"_id":"68abc89c125424c93f090d6c","slug":"syndicate-of-fake-medicines-a-team-of-50-very-honest-and-dynamic-officers-is-investigating-panic-medicine-tra-2025-08-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नकली दवा का सिंडिकेट: बेहद ईमानदार तेजतर्रार 50 अधिकारियों की टीम कर रही जांच, दवा व्यापारियों में हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नकली दवा का सिंडिकेट: बेहद ईमानदार तेजतर्रार 50 अधिकारियों की टीम कर रही जांच, दवा व्यापारियों में हड़कंप
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 25 Aug 2025 07:51 AM IST
सार
नकली दवा के मामले में छह ठिकानों पर 50 अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। ये टीम बेहद ईमानदार है। इस कार्रवाई से दवा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
विज्ञापन
agra fake medicine raids
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के नकली दवा माफिया को पकड़ने के लिए औषधि विभाग और एसटीएफ के 50 तेजतर्रार अधिकारियों की टीम छह ठिकानों पर जांच कर रही है। इसमें 10 जिलों से औषधि विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। तीन दिन से चल रही कार्रवाई से दवा व्यापारियों में हड़कंप है। इससे दवा बाजार देर से खुला और कई दुकानें बंद भी रहीं।
Trending Videos
पांच दवा कंपनियों ने उनके ब्रांड की नकली दवाओं का काला कारोबार आगरा से संचालित होने की शिकायत शासन से की। इस पर टीम गठित की। इसमें आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा, इटावा, मेरठ, कानपुर, लखनऊ, बस्ती के औषधि विभाग के 25-30 अधिकारी और एसटीएफ के 20 जवान शामिल हैं। दवा कंपनियों के अधिकारी भी इनकी मदद कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनकी छह टीमें गोदाम और मेडिकल स्टोरों पर जांच कर रही हैं। शुक्रवार से चल रही कार्रवाई से दवा व्यापारियों में हड़कंप मचा है। रविवार को बाजार दो से तीन घंटे देरी से खुला, कई दुकानदारों ने अपनी स्टोर नहीं खोले। यहां तक कई दुकानदार दवाओं का स्टॉक मंगवाने से भी बच रहे हैं। पूरे दिन दवा बाजार और थाना कोतवाली के बाहर भीड़ जुटी रही।
इस तरह हुई कार्रवाई
- शुक्रवार दोपहर 12 बजे से कार्रवाई शुरू हुई।
- शुक्रवार शाम 6 बजे छह गोदामों पर टीम पहुंची।
- रात 10 बजे चार गोदाम और मेडिकल स्टोर सील किए।
- शनिवार की सुबह 11 बजे से मोती कटरा गोदाम पर छापा।
- रात 10 बजे हिमांशु अग्रवाल रिश्वत के लिए एक करोड़ रुपये के नकदी लेकर आया।
- रात 12 बजे हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
- रविवार सुबह 10 बजे से देर रात तक जांच और कार्रवाई जारी।
- शुक्रवार दोपहर 12 बजे से कार्रवाई शुरू हुई।
- शुक्रवार शाम 6 बजे छह गोदामों पर टीम पहुंची।
- रात 10 बजे चार गोदाम और मेडिकल स्टोर सील किए।
- शनिवार की सुबह 11 बजे से मोती कटरा गोदाम पर छापा।
- रात 10 बजे हिमांशु अग्रवाल रिश्वत के लिए एक करोड़ रुपये के नकदी लेकर आया।
- रात 12 बजे हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
- रविवार सुबह 10 बजे से देर रात तक जांच और कार्रवाई जारी।