{"_id":"690b936c85b92b072a0355e2","slug":"the-kartik-purnima-bath-began-at-brahma-muhurta-and-continued-until-the-evening-kasganj-news-c-175-1-kas1001-139136-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा का स्नान, शाम तक चला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा का स्नान, शाम तक चला
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
फोटो12कछला गंगाघाट पर गंगा स्नान करते श्रद्धालु।संवाद
- फोटो : टूंडला स्टेशन पर आरपीएफ जवानों से स्टॉल मैनेजर का होता विवाद संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज/सोरोंजी/गंजडुंडवारा। कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रह्म मुहूर्त से ही जिले के लहरा, अल्लीपुर बरबारा, शहवाजपुर, हरि की पौड़ी एवं कादरगंज गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। पूरे दिन में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुआ स्नान का सिलसिला शाम तक चलता रहा। माथे पर त्रिपुंड चंदन लगाए श्रद्धालु हर हर गंगे के जयकारे लगाए।
तीर्थनगरी की हरि की पौड़ी पर मंगलवार से ही राजस्थान, मध्य प्रदेश व सुदूर क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के पहुंचने का सलिसिला शुरू हो गया। तमाम श्रद्धालुओं ने हरि की पौड़ी गंगा में डुबकी लगाई। ज्यादातर श्रद्धालु लहरा, कादरगंज सहित अन्य घाटों पर नजर आए। गंगाघाट पर भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ थी। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से ही श्रद्धालुओं ने डेरा जमा लिया था। सुबह ब्रह्ममुहूर्त के साथ ही गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया, जो पूरे दिन चला। शाम के समय श्रद्धालुओं ने दीपदान किया। गंगातट पर पूजा अर्चना करके मिट्टी का दीपक दौने में रखकर प्रवाहित किए।
मंदिरों में किए देव दर्शन
सोरोंजी। गंगास्नान के बाद क्षेत्राधीश वराह मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान वराह के दर्शन पूजन कर मनवांछित फल की कामना की। तीर्थनगरी के अन्य मंदिरों द्वारकाधीश, रघुनाथ जी, सोमेश्वर, श्याम वराह, मानस मंदिर, पंच महाशक्ति, बटुकनाथ, सीताराम जी, सिद्ध विनायक आदि में दर्शन पूजन के लिए देर शाम तक भक्त पहुंचते रहे।
बच्चों के कराए गंए मुंडन संस्कार
गंजडुंडवारा। गंगाघाटों पर बच्चों के मुंडन संस्कार भी कार्तिक पूर्णिमा की विशेष तिथि पर श्रद्धालुओं ने कराए। कार्तिक पूर्णिमा का दिन शुभ कार्यों के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं ने शुभ मुहूर्त में मुंडन संस्कार कराए। वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा कर्णछेदन संस्कार भी घरों पर आयोजित किए।
इलायची दाने की जमकर हुई बिक्री
सोरोंजी। गंगाघाटों पर इलायची दानों का प्रसाद मां गंगा को अर्पित करने की प्राचीन परंपरा है। स्नान पर्व पर जो भी श्रद्धालु गंगाघाट पर पहुंचे।,उन्होंने इलायची दाने का भोग मां गंगा को अर्पित किया। प्रसाद विक्रेताओं के यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। ज्यादातर श्रद्धालुओं ने इलायची दाने का भोग अर्पित किया इसके अलावा लड्डू व पेड़े के भोग भी मां गंगा को अर्पित किए गए।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देख पुलिस अफसर रहे चौकन्ने
कासगंज। गंगाघाटों पर श्रद्धालुओ की भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस के अधिकारी व ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी काफी चौकन्ने रहे। एएसपी सुशील कुमार, सीओ आंचल चौहान, सीओ पटियाली संदीप वर्मा अपने अपने इलाकों के घाटों पर भ्रमणशील बने रहे और व्यवस्थाओं के संबंध में थाना पुलिस को निर्देशित करते रहे। अल्लीपुर बरबारा, लहरा, कारदगंज, शहवाजपुर और हरि की पौड़ी घाट पर पुलिस की टीमें तैनात की गईं।
फ्लड यूनिट भी रही तैनात
कासगंज। गंगाघाटों पर जिलाधिकारी प्रणय सिंह एवं एसपी अंकिता शर्मा ने पीएसी की फ्लड यूनिट व गोताखोरों की तैनाती के निर्देश दिए। इन निर्देशों के क्रम में लहरा व कादरगंज गंगाघाटों पर पीएसी की फ्लड यूनिट तैनात की गई, जिससे कहीं अप्रिय स्थिति होने पर तत्काल सहायता मिल सके।
Trending Videos
कासगंज/सोरोंजी/गंजडुंडवारा। कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रह्म मुहूर्त से ही जिले के लहरा, अल्लीपुर बरबारा, शहवाजपुर, हरि की पौड़ी एवं कादरगंज गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। पूरे दिन में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुआ स्नान का सिलसिला शाम तक चलता रहा। माथे पर त्रिपुंड चंदन लगाए श्रद्धालु हर हर गंगे के जयकारे लगाए।
तीर्थनगरी की हरि की पौड़ी पर मंगलवार से ही राजस्थान, मध्य प्रदेश व सुदूर क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के पहुंचने का सलिसिला शुरू हो गया। तमाम श्रद्धालुओं ने हरि की पौड़ी गंगा में डुबकी लगाई। ज्यादातर श्रद्धालु लहरा, कादरगंज सहित अन्य घाटों पर नजर आए। गंगाघाट पर भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ थी। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से ही श्रद्धालुओं ने डेरा जमा लिया था। सुबह ब्रह्ममुहूर्त के साथ ही गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया, जो पूरे दिन चला। शाम के समय श्रद्धालुओं ने दीपदान किया। गंगातट पर पूजा अर्चना करके मिट्टी का दीपक दौने में रखकर प्रवाहित किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिरों में किए देव दर्शन
सोरोंजी। गंगास्नान के बाद क्षेत्राधीश वराह मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान वराह के दर्शन पूजन कर मनवांछित फल की कामना की। तीर्थनगरी के अन्य मंदिरों द्वारकाधीश, रघुनाथ जी, सोमेश्वर, श्याम वराह, मानस मंदिर, पंच महाशक्ति, बटुकनाथ, सीताराम जी, सिद्ध विनायक आदि में दर्शन पूजन के लिए देर शाम तक भक्त पहुंचते रहे।
बच्चों के कराए गंए मुंडन संस्कार
गंजडुंडवारा। गंगाघाटों पर बच्चों के मुंडन संस्कार भी कार्तिक पूर्णिमा की विशेष तिथि पर श्रद्धालुओं ने कराए। कार्तिक पूर्णिमा का दिन शुभ कार्यों के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं ने शुभ मुहूर्त में मुंडन संस्कार कराए। वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा कर्णछेदन संस्कार भी घरों पर आयोजित किए।
इलायची दाने की जमकर हुई बिक्री
सोरोंजी। गंगाघाटों पर इलायची दानों का प्रसाद मां गंगा को अर्पित करने की प्राचीन परंपरा है। स्नान पर्व पर जो भी श्रद्धालु गंगाघाट पर पहुंचे।,उन्होंने इलायची दाने का भोग मां गंगा को अर्पित किया। प्रसाद विक्रेताओं के यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। ज्यादातर श्रद्धालुओं ने इलायची दाने का भोग अर्पित किया इसके अलावा लड्डू व पेड़े के भोग भी मां गंगा को अर्पित किए गए।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देख पुलिस अफसर रहे चौकन्ने
कासगंज। गंगाघाटों पर श्रद्धालुओ की भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस के अधिकारी व ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी काफी चौकन्ने रहे। एएसपी सुशील कुमार, सीओ आंचल चौहान, सीओ पटियाली संदीप वर्मा अपने अपने इलाकों के घाटों पर भ्रमणशील बने रहे और व्यवस्थाओं के संबंध में थाना पुलिस को निर्देशित करते रहे। अल्लीपुर बरबारा, लहरा, कारदगंज, शहवाजपुर और हरि की पौड़ी घाट पर पुलिस की टीमें तैनात की गईं।
फ्लड यूनिट भी रही तैनात
कासगंज। गंगाघाटों पर जिलाधिकारी प्रणय सिंह एवं एसपी अंकिता शर्मा ने पीएसी की फ्लड यूनिट व गोताखोरों की तैनाती के निर्देश दिए। इन निर्देशों के क्रम में लहरा व कादरगंज गंगाघाटों पर पीएसी की फ्लड यूनिट तैनात की गई, जिससे कहीं अप्रिय स्थिति होने पर तत्काल सहायता मिल सके।