{"_id":"68c2f05eaa1b806fdb0ddae4","slug":"these-documents-needful-for-cds-nda-exam-and-important-to-reach-exam-center-30-minutes-before-2025-09-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CDS-NDA Exam: तीन पालियों में होगी परीक्षा...केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी, ये दस्तावेज लाने होंगे साथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CDS-NDA Exam: तीन पालियों में होगी परीक्षा...केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी, ये दस्तावेज लाने होंगे साथ
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 11 Sep 2025 09:23 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपीएससी की सीडीएस परीक्षा शहर के 10 केंद्रों और एनडीए-एनए की परीक्षा 21 केंद्रों पर होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

Exam (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी (एनडीए एंड एनए) की प्रवेश परीक्षाएं 14 सितंबर को शहर के 31 केंद्रों पर आयोजित होंगी। परीक्षा में साढ़े 13 हजार अभ्यर्थी शिरकत करेंगे। परीक्षा की निगरानी के लिए 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 31 लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर के अलावा करीब 60 सहायक सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशासन परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा है।
यूपीएससी की सीडीएस परीक्षा शहर के 10 केंद्रों पर होगी, जिसमें करीब 4200 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 9 से 11, दूसरी पाली में दोपहर 12:30 से 2:30 और तीसरी पाली में शाम 4:00 से 6:00 बजे के बीच परीक्षा होगी। इसी प्रकार एनडीए-एनए की परीक्षा 21 केंद्रों पर पर दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12:30 और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे के मध्य होगी। इसमें कुल 9375 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

Trending Videos
यूपीएससी की सीडीएस परीक्षा शहर के 10 केंद्रों पर होगी, जिसमें करीब 4200 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 9 से 11, दूसरी पाली में दोपहर 12:30 से 2:30 और तीसरी पाली में शाम 4:00 से 6:00 बजे के बीच परीक्षा होगी। इसी प्रकार एनडीए-एनए की परीक्षा 21 केंद्रों पर पर दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12:30 और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे के मध्य होगी। इसमें कुल 9375 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को डीएम की अध्यक्षता में सूरसदन में परीक्षाओं की व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई। आयोग की ओर से सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा से एक दिन पहले निर्धारित केंद्र पर पहुंचकर सीटिंग प्लान समेत अन्य व्यवस्थाओं को परखने और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए। परीक्षा में व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन के लिए हर केंद्र पर 3 पुरुष और दो महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी।
प्रश्नपत्र और परीक्षा सामग्री जिला मुख्यालय स्थित कोषागार से केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी। वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आयोग के कार्यालय भिजवाई जाएंगी। इसके लिए रविवार होने के बाद भी पोस्ट ऑफिस खोला जाएगा।
30 मिनट पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
- परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को इससे पूर्व ही केंद्र तक पहुंचना अनिवार्य है। इसके बाद किसी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को अपने साथ ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट अनिवार्य रूप से साथ ले जाना होगा।
- अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली में अपना फोटो पहचानपत्र जिसका क्रमांक ई-प्रवेश पत्र पर अंकित है, लाना अनिवार्य है।
- परीक्षार्थियों को केंद्र परिसर में बैग, किताब, मोबाइल और स्मार्ट वॉच जैसी डिजिटल डिवाइस के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
- परीक्षार्थी केवल साधारण कलाई की घड़ी पहन सकते हैं।
- केंद्र के अंदर सिर्फ प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, फोटोग्राफ, पेन और पेंसिल ही ले जाने की अनुमति मिलेगी।
- अगर किसी अभ्यर्थी के प्रवेशपत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं या फिर तिथि नजर नहीं आ रही तो उन्हें प्रत्येक सत्र के लिए तीन पासपोर्ट साइज की हाल ही में खींची गई फोटो (नाम और फोटो की तारीख के साथ) और एक वैध फोटो पहचानपत्र साथ लाना होगा।
ये भी पढ़ें-UP: आतिशबाजी के गोदाम में विस्फोट...उड़ गई दो दुकानों की छत, आसपास के हिल गए मकान; मंजर देख दहशत में आए लोग
- परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को इससे पूर्व ही केंद्र तक पहुंचना अनिवार्य है। इसके बाद किसी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को अपने साथ ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट अनिवार्य रूप से साथ ले जाना होगा।
- अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली में अपना फोटो पहचानपत्र जिसका क्रमांक ई-प्रवेश पत्र पर अंकित है, लाना अनिवार्य है।
- परीक्षार्थियों को केंद्र परिसर में बैग, किताब, मोबाइल और स्मार्ट वॉच जैसी डिजिटल डिवाइस के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
- परीक्षार्थी केवल साधारण कलाई की घड़ी पहन सकते हैं।
- केंद्र के अंदर सिर्फ प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, फोटोग्राफ, पेन और पेंसिल ही ले जाने की अनुमति मिलेगी।
- अगर किसी अभ्यर्थी के प्रवेशपत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं या फिर तिथि नजर नहीं आ रही तो उन्हें प्रत्येक सत्र के लिए तीन पासपोर्ट साइज की हाल ही में खींची गई फोटो (नाम और फोटो की तारीख के साथ) और एक वैध फोटो पहचानपत्र साथ लाना होगा।
ये भी पढ़ें-UP: आतिशबाजी के गोदाम में विस्फोट...उड़ गई दो दुकानों की छत, आसपास के हिल गए मकान; मंजर देख दहशत में आए लोग