{"_id":"6902550f3cc7f23d4f080c58","slug":"three-people-have-been-booked-for-girl-falling-from-first-floor-of-hotel-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: पहली मंजिल से गिरी युवती...होटल संचालक सहित तीन पर शांति भंग की कार्रवाई, जेल भेजे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: पहली मंजिल से गिरी युवती...होटल संचालक सहित तीन पर शांति भंग की कार्रवाई, जेल भेजे
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस होटल में पहुंची थी। पुलिस को देख होटल में अफरातफरी मच गई थी। एक युवती इस दाैरान पहली मंजिल से गिरकर चोटिल हो गई थी।
होटल में जांच करती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम स्थित आरवी लोधी काॅम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर स्थित होटल दी हैवन में युवती के गिरकर घायल होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। होटल के दो संचालक और युवती के दोस्त को गिरफ्तार किया। दोनों को एसीपी कोर्ट में पेश किया, जहां से 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
वहीं होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बिना आईडी के कमरा नहीं दें। लोकल आईडी वालों को कमरा नहीं दिया जाए। घंटों के हिसाब से कमरा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उधर, युवती की हालत में सुधार है। थाना सिकंदरा पुलिस ने मंगलवार को होटल दी हैवन में छापा मारा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस के पहुंचने से अफरातफरी मच गई थी।
युवती और उसका दोस्त भी आए थे। युवती छिपने के लिए बाथरूम में घुस गई थी। मगर फर्श पर प्लाईवुड लगा था। युवती उस पैर रखने की वजह से पहली मंजिल से नीचे गिरकर घायल हो गई थी। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि लोकल आईडी पर कमरा देने पर पाबंदी है। इसके बावजूद नियमों को उल्लंघन किया जा रहा है। घायल युवती शाहगंज की रहने वाली थी। वह दोस्त के साथ आई थी। मामले में होटल संचालक दहतोरा निवासी संतोष और गाैतम को पकड़ा गया। युवती के दोस्त कलाल खेरिया निवासी युवराज को भी पकड़ा। तीनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई।
वहीं होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बिना आईडी के कमरा नहीं दें। लोकल आईडी वालों को कमरा नहीं दिया जाए। घंटों के हिसाब से कमरा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उधर, युवती की हालत में सुधार है। थाना सिकंदरा पुलिस ने मंगलवार को होटल दी हैवन में छापा मारा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस के पहुंचने से अफरातफरी मच गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती और उसका दोस्त भी आए थे। युवती छिपने के लिए बाथरूम में घुस गई थी। मगर फर्श पर प्लाईवुड लगा था। युवती उस पैर रखने की वजह से पहली मंजिल से नीचे गिरकर घायल हो गई थी। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि लोकल आईडी पर कमरा देने पर पाबंदी है। इसके बावजूद नियमों को उल्लंघन किया जा रहा है। घायल युवती शाहगंज की रहने वाली थी। वह दोस्त के साथ आई थी। मामले में होटल संचालक दहतोरा निवासी संतोष और गाैतम को पकड़ा गया। युवती के दोस्त कलाल खेरिया निवासी युवराज को भी पकड़ा। तीनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई।