{"_id":"694b4e779f5712720808bb41","slug":"traffic-plan-changed-in-agra-for-new-year-special-routes-for-taj-mahal-visitors-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Taj Mahal: ताज घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो पढ़ लें ये खबर; 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक लागू हुई नई व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Taj Mahal: ताज घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो पढ़ लें ये खबर; 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक लागू हुई नई व्यवस्था
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 24 Dec 2025 07:52 AM IST
सार
ताजमहल सहित अन्य पर्यटकर स्थल आने वाले सैलानी ध्यान दें। आगरा में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
विज्ञापन
ताजमहल
विज्ञापन
विस्तार
25 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक ताजमहल, आगरा किला सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ रहेगी। इसे देखते हुए पुलिस ने व्यवस्था बदली है। पर्यटकों के वाहनों का प्रवेश कुबेरपुर, इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा कट, फतेहाबाद रोड से ताजमहल पार्किंग में होगा। यमुना किनारा मार्ग पर पर्यटकों के वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। यह व्यवस्था सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि नव वर्ष पर पर्यटकों को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित भ्रमण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था की गई है। किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम/हेल्पलाइन नंबर 9454457886 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह रहेगा रूट
- दिल्ली, मथुरा, कानपुर, फिरोजाबाद की ओर से आने वाली पर्यटक बसें कुबेरपुर से इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा कट, फतेहाबाद रोड पहुंचेंगी।
- वाटरवर्क्स से जीवनी मंडी होते हुए आगरा किला या ताजमहल की ओर किसी भी प्रकार के पर्यटक वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- पर्यटकों की सहायता के लिए प्रमुख चौराहों और पार्किंग स्थलों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे।
Trending Videos
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि नव वर्ष पर पर्यटकों को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित भ्रमण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था की गई है। किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम/हेल्पलाइन नंबर 9454457886 पर संपर्क किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह रहेगा रूट
- दिल्ली, मथुरा, कानपुर, फिरोजाबाद की ओर से आने वाली पर्यटक बसें कुबेरपुर से इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा कट, फतेहाबाद रोड पहुंचेंगी।
- वाटरवर्क्स से जीवनी मंडी होते हुए आगरा किला या ताजमहल की ओर किसी भी प्रकार के पर्यटक वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- पर्यटकों की सहायता के लिए प्रमुख चौराहों और पार्किंग स्थलों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे।
