सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Ujala Cygnus Rainbow Hospital will provide first aid kits to 20 police stations CPR training to policemen

आगरा: उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल 20 थानों को देगा फर्स्ट एड किट, पुलिसकर्मियों को सीपीआर का प्रशिक्षण

अमर उजाला, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 21 Oct 2023 12:05 PM IST
सार

उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल ने पर्यटन थाने के पुलिसकर्मियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया, जिससे पर्यटकों की आपातकाल स्थिति में पुलिस मदद कर सके। 
 

विज्ञापन
Ujala Cygnus Rainbow Hospital will provide first aid kits to 20 police stations CPR training to policemen
उजाला सिग्नस हेल्थकेयर और रेनबो हॉस्पिटल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा की पर्यटन पुलिस, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा और इंडियन सोसायटी ऑफ एनेस्थिसियोलाॅजिस्ट (आईएसए) आगरा चैंबर के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। शुरुआत शुक्रवार को पर्यटन थाने में सीपीआर प्रशिक्षण के साथ की गई। वहीं तय हुआ कि उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल पर्यटन के 20 थानों को फर्स्ट एड किट देगा।
Trending Videos


कार्यक्रम में आईएमए के डॉ. संजय चतुर्वेदी, आईएसए की उपाध्यक्ष डॉ. वंदना, डॉ. रजनीश व डॉ. सुशांत धवन ने पर्यटन थाने के पुलिसकर्मियों को सीपीआर (हाथ से छाती को पंप कर सांस उखड़ने से रोकने की क्रिया) का प्रशिक्षण दिया। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्राथमिक उपचार के तरीके समझाने के साथ ही लाइव डेमो दिया गया और पुलिसकर्मियों से डमी की सीपीआर कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके पहले उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल की ओर से पर्यटन पुलिस को फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराई गई। उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज के चेयरमैन प्रोबल घोषाल ने कहा कि पुलिस का पहला काम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार देना होता है, ताकि जान के खतरे को कम किया जा सके। फर्स्ट एड प्रशिक्षण से इस काम को और बेहतर किया जा सकेगा।

उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज के निदेशक डॉ. शुचिन बजाज ने कहा कि पुलिस के इस प्रयास को सार्थक रूप देने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि पुलिस, आईएमए, आईएसए, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस सहित कई संस्थाएं इस दिशा में मिलकर काम कर रही हैं।

एसीपी अरीब अहमद ने कहा पुलिस के लिए यह प्रशिक्षण और इसका लगातार अभ्यास बेहद आवश्यक है। एसएचओ रीना चौधरी ने इस कार्य में सहयोग कर रहीं सभी संस्थाओं की प्रशंसा की। आईएमए के डॉ संजय चतुर्वेदी ने बताया यह प्रशिक्षण नियमित रूप से आगरा के विभिन्न थानों में, स्मारकों पर और टूरिस्ट गाइडों के बीच चलाने की योजना है। उजाला सिग्नस के रीजनल बिजनेस हेड, वेस्टर्न यूपी, दिव्य प्रशांत बजाज ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक राकेश आहूजा ने धन्यवाद दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed