{"_id":"683e82db203bc6b63600ab91","slug":"unemployment-and-love-lover-s-condition-became-such-that-he-had-to-be-admitted-to-the-hospital-2025-06-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बेरोजागरी और प्यार...प्रेमी की हुई ऐसी हालत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, दर्द सुन रो पड़ेंगे आप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बेरोजागरी और प्यार...प्रेमी की हुई ऐसी हालत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, दर्द सुन रो पड़ेंगे आप
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 04 Jun 2025 09:42 AM IST
सार
प्यार पर बेरोजगारी भारी पड़ गई। युवती के पिता ने शादी से मना कर दिया। इस बात से आहत युवक ने टायलेट क्लीनर पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती प्रेमी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में प्रेमिका के मिलने से इन्कार करने पर प्रेमी ने टायलेट क्लीनर पीकर जान देने की कोशिश की। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद प्रेमिका के पिता ने उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंच गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया।
Trending Videos
जबरन टायलेट क्लीनर पिलाने की भी है चर्चा
मौके पर सोमवार सुबह आठ बजे सिरसागंज पुलिस पहुंची। प्रेमिका के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं गांव में चर्चा है कि युवक को मारपीट कर जबरन टायलेट क्लीनर पिला दिया है। थाना दक्षिण में करबला निवासी 24 वर्षीय अंकित राठौर का सिरसागंज के एक गांव की लड़की से दो साल से जान पहचान थी। दोनों रिश्तेदार हैं। उनकी शादी की बातचीत चल रही थी।
ये भी पढ़ें - UP: 'पापी' मामा की दरिंदगी...भांजी के साथ घिनौना काम, फिर दोस्त ने भी नोंचा जिस्म; हैवानियत की हदें कर दी पार
मौके पर सोमवार सुबह आठ बजे सिरसागंज पुलिस पहुंची। प्रेमिका के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं गांव में चर्चा है कि युवक को मारपीट कर जबरन टायलेट क्लीनर पिला दिया है। थाना दक्षिण में करबला निवासी 24 वर्षीय अंकित राठौर का सिरसागंज के एक गांव की लड़की से दो साल से जान पहचान थी। दोनों रिश्तेदार हैं। उनकी शादी की बातचीत चल रही थी।
ये भी पढ़ें - UP: 'पापी' मामा की दरिंदगी...भांजी के साथ घिनौना काम, फिर दोस्त ने भी नोंचा जिस्म; हैवानियत की हदें कर दी पार
विज्ञापन
विज्ञापन
इसलिए शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे युवती के पिता
युवक के बेरोजगार होने की वजह से युवती के पिता शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। रविवार रात युवती के पिता एक शादी समारोह में गए थे। तभी अंकित युवती से मिलने पहुंच गया। लेकिन युवती ने मिलने से मना कर दिया। तब तक युवती के पिता भी पहुंच गए। उन्होंने भी युवक को फटकार लगाई। इससे नाराज हाेकर उसने टायलेट क्लीनर पी लिया। उसकी हालत बिगड़ी के घरवाले उसे लेकर अस्पताल भागे। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराने के बाद सिरसागंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें - यमुना में मौत के गड्ढे: गहरे पानी में फंस गईं छह किशोरियां, तड़पती रहीं...जिस तरह गई जान, कांप जाएगा कलेजा
युवक के बेरोजगार होने की वजह से युवती के पिता शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। रविवार रात युवती के पिता एक शादी समारोह में गए थे। तभी अंकित युवती से मिलने पहुंच गया। लेकिन युवती ने मिलने से मना कर दिया। तब तक युवती के पिता भी पहुंच गए। उन्होंने भी युवक को फटकार लगाई। इससे नाराज हाेकर उसने टायलेट क्लीनर पी लिया। उसकी हालत बिगड़ी के घरवाले उसे लेकर अस्पताल भागे। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराने के बाद सिरसागंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें - यमुना में मौत के गड्ढे: गहरे पानी में फंस गईं छह किशोरियां, तड़पती रहीं...जिस तरह गई जान, कांप जाएगा कलेजा
आगरा में चल रहा युवक का उपचार
एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि सिरसागंज क्षेत्र में एक युवक को युवती के घरवालों द्वारा बुलाकर टायलेट क्लीनर पिला देने की जानकारी मिली है। युवक का आगरा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने युवती के पिता को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि सिरसागंज क्षेत्र में एक युवक को युवती के घरवालों द्वारा बुलाकर टायलेट क्लीनर पिला देने की जानकारी मिली है। युवक का आगरा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने युवती के पिता को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।