राजनीति: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का अखिलेश पर हमला, स्वतंत्र देव सिंह बोले- जिन्ना को मानने वालों को हराना है
नवलोक पार्टी के अध्यक्ष डॉ. लेखराज सिंह ने कहा कि हमारी विचारधारा गांव, गरीब व किसान की है। हम उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे।
विस्तार
तीन मिनट का संक्षिप्त संबोधन
कलाल खेरिया के मियांपुर में सामाजिक न्याय नवलोक पार्टी के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि स्वतंत्रदेव ने तीन मिनट के संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने लोगों से पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं। प्रदेश में योगी सरकार को दोबारा लेकर आना है या नहीं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि नवलोक पार्टी से पार्टी का गठबंधन है। लोगों से कहलवाया कि उन्हें निषादराज लाना है। योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनवाना है। जिन्ना की बात करने वाली सपा को ठीक करना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में पक्का मकान, शौचालय और इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड देंगे।ये रहे मौजूद
सम्मेलन में नवलोक पार्टी के अध्यक्ष डॉ. लेखराज सिंह ने कहा कि हमारी विचारधारा गांव, गरीब व किसान की है। हम उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे। सम्मेलन का संचालन रीनेश मित्तल ने किया। पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, पूर्व सांसद प्रभूदयाल कठेरिया, विजय शिवहरे, सोनू चौधरी, राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह, मिश्रीलाल राजपूत, प्रकाश राजपूत, थानसिंह, शिवशंकर राजपूत, चंद्र प्रकाश निषाद, यशपाल सिंह राजपूत, ओमप्रकाश प्रधान आदि मौजूद रहे।
इन्होंने किया स्वागत
डॉ. लेखराज सिंह ने चांदी का मुकुट पहनाकर और गदा भेंट कर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया। भगवान सिंह, देवीराम राजपूत, रणवीर सिंह लोधी, प्रदीप निषाद, पार्षद मोहन सिंह लोधी, राजकुमार लोधी, रवि राजपूत, जितेंद्र राजपूत, पृथ्वीराज राजपूत, योगेंद्र योगी भी इस दौरान मौजूद रहे।
हंगामा: बेटे के निकाह में खुला पिता की दूसरी पत्नी का राज, बेटों-बेटियों ने कर दिया बवाल, जमकर चले लात घूंसे