{"_id":"65c0ef0c9b99594f8b062896","slug":"up-budget-2024-on-attaining-the-age-of-60-years-will-get-a-pension-of-three-thousand-rupees-every-month-2024-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Budget 2024: आगरा में 80 हजार धरतीपुत्र बनेंगे पेंशनधारी, खाते में सीधे आएंगे 3 हजार; इनको मिलेगा लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Budget 2024: आगरा में 80 हजार धरतीपुत्र बनेंगे पेंशनधारी, खाते में सीधे आएंगे 3 हजार; इनको मिलेगा लाभ
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 06 Feb 2024 08:55 AM IST
सार
योगी सरकार द्वारा बजट में किसानों के लिए की गई घोषण से खुशी की लहर है। हालांकि कुछ किसान खाद-बीज पर सब्सिडी न मिलने से निराश हैं।
विज्ञापन
किसान
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुजुर्ग किसानों को सौगात दी है। 60 साल की उम्र होने पर उन्हें हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। इससे आगरा में 80 हजार से अधिक धरतीपुत्र पेंशनधारी बन जाएंगे। डार्कजोन में नलकूप का लाइसेंस पर रोक हटने से भी राहत मिली है। बीज, एमएसपी और आलू आधारित उद्योग स्थापित नहीं होने से निराशा हुई है।
आगरा में 4.21 लाख किसान पंजीकृत हैं। इनमें करीब 80 हजार की उम्र 60 और उससे अधिक है। ऐसे में इनको हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। ये धनराशि सीधे उनके खाते में आएगी। मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की भी शुरूआत हुई है। इसमें 50 करोड़ रुपये बजट मंजूर किया है। उप निदेशक कृषि पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया कि विभिन्न योजना में 4.21 लाख किसान पंजीकृत हैं। शासन का आदेश आने पर 60 साल और उससे अधिक उम्र के किसानों की सूची तैयार की जाएगी।
Trending Videos
आगरा में 4.21 लाख किसान पंजीकृत हैं। इनमें करीब 80 हजार की उम्र 60 और उससे अधिक है। ऐसे में इनको हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। ये धनराशि सीधे उनके खाते में आएगी। मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की भी शुरूआत हुई है। इसमें 50 करोड़ रुपये बजट मंजूर किया है। उप निदेशक कृषि पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया कि विभिन्न योजना में 4.21 लाख किसान पंजीकृत हैं। शासन का आदेश आने पर 60 साल और उससे अधिक उम्र के किसानों की सूची तैयार की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये बोले किसान:
बुजुर्ग किसानों को पेंशन से मिलेगी राहत
एत्मादपुर के रहने वाले किसान लाखन सिंह त्यागी ने बताया कि बुजुर्ग किसानों को 3 हजार रुपये पेंशन मिलने से बड़ी राहत मिलेगी। इससे सालाना 36 हजार रुपये हो गए। अपनी निजी जरूरतों के लिए बुजुर्ग किसानों को अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
बुजुर्ग किसानों को पेंशन से मिलेगी राहत
एत्मादपुर के रहने वाले किसान लाखन सिंह त्यागी ने बताया कि बुजुर्ग किसानों को 3 हजार रुपये पेंशन मिलने से बड़ी राहत मिलेगी। इससे सालाना 36 हजार रुपये हो गए। अपनी निजी जरूरतों के लिए बुजुर्ग किसानों को अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
खाद और बीज पर नहीं मिली सब्सिडी
खंदौली के किसान सत्यवीर चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार से उम्मीद थी कि खाद-बीज पर सब्सिडी दी जाती। ऐसा होता तो खेती की लागत कम होती और किसानों की आय भी बढ़ती। केंद्र के बाद प्रदेश सरकार के बजट से भी निराशा हुई है।
खंदौली के किसान सत्यवीर चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार से उम्मीद थी कि खाद-बीज पर सब्सिडी दी जाती। ऐसा होता तो खेती की लागत कम होती और किसानों की आय भी बढ़ती। केंद्र के बाद प्रदेश सरकार के बजट से भी निराशा हुई है।