आगरा और मथुरा की सभी विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। मतदान के दौरान मतदाताओं के साथ मंत्री, सांसद, विधायक और प्रत्याशी भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे। आगरा में केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल समेत, पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, फतेहपुर सीकरी से विधायक एवं राज्यमंत्री उदयभान सांसद ने मतदान किया। आगरा में भाजपा ने अपने दिग्गज प्रत्याशियों को चुनावी समर में उतारा है। उनमें से एक उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल व आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य भी शामिल है। मथुरा जिले में मतदान से पहले प्रत्याशी भगवान की शरण में पहुंचे। गोवर्धन के दानघाटी मंदिर में प्रत्याशियों ने पूजा की तो किसी ने परिक्रमा लगाई। इसके बाद मतदान किया। चुनाव में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण और श्रीकांत शर्मा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। चौधरी लक्ष्मीनारायण छाता से चुनाव लड़ रहे हैं।