सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   UP Export Conference Sets 20,000 Crore Export Target for Agra Aligarh Division

UP: मसाले, ब्रश, ताला का भी निर्यात...20 हजार करोड़ का कारोबार, नए उत्पादों पर फोकस

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 10 Jan 2026 09:17 AM IST
विज्ञापन
सार

संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि आगरा-अलीगढ़ मंडल से करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निर्यात हो रहा है। इसको दोगुना करने के लिए सरकार ने फ्रेट सब्सिडी योजना में सब्सिडी दोगुना कर दी है। 

UP Export Conference Sets 20,000 Crore Export Target for Agra Aligarh Division
निर्यात सम्मेलन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 जूता, हैंडीक्राफ्ट, ताला, हार्डवेयर और ऐसे कई उत्पादों का निर्यात दुनिया भर में अब दोगुना करने पर जोर है। फतेहाबाद रोड स्थित होटल में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश निर्यात सम्मेलन के पहले दिन पांच साल की कार्ययोजना तय हुई। इसमें नए उत्पादों ब्रश, पायल और मसालों का निर्यात करने पर जोर रहा। आगरा-अलीगढ़ मंडल के निर्यात को दोगुना करते हुए 20 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है।
Trending Videos


आगरा से पेठा, जूता, कारपेट, मार्बल, हैंडीक्राफ्ट, रेडीमेड कपड़ा का निर्यात हो रहा है। इसमें ब्रश, पायल, मसालों को निर्यात किया जाएगा। फिरोजाबाद में कांच के साथ ही फूड प्रोडक्ट, मैनपुरी से चावल, हाथरस से हींग, अलीगढ़ से हार्डवेयर, ताला और मथुरा से हार्डवेयर, पोशाक के निर्यात को बढ़ावा देने की रूपरेखा बनी है। संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि आगरा-अलीगढ़ मंडल से करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निर्यात हो रहा है। इसको दोगुना करने के लिए सरकार ने फ्रेट सब्सिडी योजना में सब्सिडी दोगुना कर दी है। छोटी इकाइयों को 30 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। एमएसएमई डीएफओ के डायरेक्टर वीके वर्मा ने बताया कि प्रदेश और केंद्र सरकार निर्यात बढ़ाने के लिए कई देशों से संपर्क कर रही है, इनमें संभावनाएं अधिक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव दीपक अग्रवाल ने बताया कि मसाले, चमड़ा से बने उत्पाद, कांच-हैंडीक्राफ्ट, कारपेट समेत उत्पादों की यूरोप, खाड़ी देश और मध्य पूर्व के देशों में मांग तेजी से बढ़ी है। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि नए उत्पादों का निर्यात से कारोबार बढ़ेगा तो रोजगार भी बढ़ेगा। संचालन अनुज अशोक और नितेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, नितेश अग्रवाल, रजत अस्थाना, सीताराम अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अमित मोरानी, गौरव सिंघल, अनिल अग्रवाल, राममोहन कपूर आदि मौजूद रहे।


निर्यात करने वाले टॉप पांच जिले:
आगरा: 6000 करोड़ रुपये
फिरोजाबाद: 1500 करोड़ रुपये
अलीगढ़: 1000 करोड़ रुपये
मथुरा: 650 करोड़ रुपये
हाथरस: 400 करोड़ रुपये


इनको मिला एमएसएमई ग्रोथ कैटलिस्ट अवार्ड:
नितिन गोयल, मनीष मित्तल, रोहित बंसल, अशोक कुमार अग्रवाल, मयंक जैन, अंकुर गोयल, विकास आनंद, शुभम अग्रवाल, विष्णु कुमार।

ये बोले उद्यमी:
मल्टीपल कलर कांच उत्पादों की बढ़ी मांग
- ग्लास मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि फिरोजाबाद में कांच के उत्पादों का निर्यात बढ़ रहा है। इसमें मल्टीपल कलर कांच के उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है।

तेल आयात कम करने के लिए खेती को बढ़ावा मिले
यूपी ऑयल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि जरूरत का 60-65 फीसदी खाद्य तेल आयात कर रहे हैं। इसे कम करने के लिए सरसों, सूरजमुखी की फसलों को बढ़ावा देने की जरूरत है। इससे आयात कम होगा और भविष्य में निर्यात भी कर सकेंगे।

इन समस्याओं पर हुआ मंथन
- उत्पादों के लिए टेस्टिंग लैब
- कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग सेंटर
- क्लस्टर के लिए सस्ती जमीन
- सरकारी स्तर पर एक्सपो का आयोजन
- सब्सिडी में बढ़ोत्तरी, सिंगल विंडो सिस्टम
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed