{"_id":"68086e57850d958d3b0d367b","slug":"up-honour-looted-in-the-name-of-brother-s-job-physically-exploited-for-two-years-2025-04-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: भाई की नौकरी के नाम पर लूटी आबरू... दो साल तक किया शारीरिक शोषण, हकीकत ने चूर-चूर कर दिए सपने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: भाई की नौकरी के नाम पर लूटी आबरू... दो साल तक किया शारीरिक शोषण, हकीकत ने चूर-चूर कर दिए सपने
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 23 Apr 2025 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार
ट्रेवल्स कारोबारी ने युवती को उसकी भाई की नौकरी का झांसा देकर जाल में फंसाया। दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान शादी का वायदा भी किया। फिर वो शादी से मुकर गया।

युवती का सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना ताजगंज इलाके की युवती ने प्रेमी पर ब्लैकमेल और धोखा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर आरोपी आशीष पाराशर निवासी मलपुरा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दो साल पहले हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात ट्रेवल्स कारोबारी आशीष से हुई थी। अक्टूबर 2023 में आरोपी उसके घर आया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर शारीरिक शोषण किया। आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बना लिए। उसके विरोध करने पर आशीष ने शादी का वायदा कर दिया।
ये भी पढ़ें - UP: बाथरूम में नहा रही थी छोटे भाई की पत्नी, जेठ ने बना लिया वीडियो, फिर की ऐसी करतूत...जीते जी मर गई वो
विज्ञापन

Trending Videos
दो साल पहले हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात ट्रेवल्स कारोबारी आशीष से हुई थी। अक्टूबर 2023 में आरोपी उसके घर आया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर शारीरिक शोषण किया। आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बना लिए। उसके विरोध करने पर आशीष ने शादी का वायदा कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - UP: बाथरूम में नहा रही थी छोटे भाई की पत्नी, जेठ ने बना लिया वीडियो, फिर की ऐसी करतूत...जीते जी मर गई वो
भाई की नौकरी लगवाने का दिया लालच
पीड़िता ने बताया कि ट्रेवल्स कारोबारी ने उसे लालच दिया कि भाई की नौकरी लगवा देगा। इसके लिए आरोपी ने पीड़िता से तीन लाख रुपये भी हड़प लिए। कई बार कहने के बाद भी वो टालता रहा। न तो भाई की नौकरी ही लगवाई और नाहीं उसके रकम ही वापस दी गई।
ये भी पढ़ें - UP: बीच सड़क पर महिला पर किया हमला, ब्लेड से काट डाला चेहरा; प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर किया ये हश्र
पीड़िता ने बताया कि ट्रेवल्स कारोबारी ने उसे लालच दिया कि भाई की नौकरी लगवा देगा। इसके लिए आरोपी ने पीड़िता से तीन लाख रुपये भी हड़प लिए। कई बार कहने के बाद भी वो टालता रहा। न तो भाई की नौकरी ही लगवाई और नाहीं उसके रकम ही वापस दी गई।
ये भी पढ़ें - UP: बीच सड़क पर महिला पर किया हमला, ब्लेड से काट डाला चेहरा; प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर किया ये हश्र
शादीशुदा निकला आरोपी
पीड़िता ने बताया कि वो ट्रेवल्स कारोबारी से शादी के सपने संजोने लगी। इस बीच जब उसे जानाकारी हुई की वो पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं, तो उसके सपने टूट गए। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की।
पीड़िता ने बताया कि वो ट्रेवल्स कारोबारी से शादी के सपने संजोने लगी। इस बीच जब उसे जानाकारी हुई की वो पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं, तो उसके सपने टूट गए। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की।