{"_id":"685f53c3d81ee51e100695bc","slug":"up-weather-forecast-heavy-rain-for-the-next-three-days-meteorological-department-issued-orange-alert-2025-06-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: अगले तीन दिन भारी बारिश, छाए रहेंगे बादल; माैसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: अगले तीन दिन भारी बारिश, छाए रहेंगे बादल; माैसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 28 Jun 2025 08:00 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। माैसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बारिश का नजारा।
विज्ञापन
विस्तार
हवा के साथ बूंदाबांदी होने के बाद भी उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिल सकी। मौैसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिन तक बादल छाए रहने और बारिश के आसार बने हुए हैं। रविवार के लिए माैसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Trending Videos
कई दिन से पड़ रही उमसभरी गर्मी से शुक्रवार दोपहर बाद चली हवा और हल्की बूंदाबांदी भी राहत नहीं दिला सकी। अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट के बाद धूप और आर्द्रता के कारण उमस से लोगों का बुरा हाल रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर बाद हवा के साथ कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। लेकिन इससे भी लोगों को कोई राहत नहीं मिल सकी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिन तक बादल छाएंगे और बारिश व बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे।