{"_id":"68abc306c8eb5e91c40ed5a4","slug":"up-weather-update-imd-issued-heavy-rainfall-alert-for-30-districts-today-news-in-hindi-2025-08-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून... इन 30 जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून... इन 30 जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 25 Aug 2025 07:27 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 30 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले चार-पांच दिनों के लिए मानसूनी बारिश धीमी पड़ेगी।

प्रदेश में फिर बारिश का अलर्ट।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दोबारा सक्रिय हुए मानसून के बाद रविवार रात शहर में तेज बारिश हुई। इससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। माैसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 30 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें आगरा में भी बारिश के आसार हैं। तेज बारिश हो सकती है।

Trending Videos
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को 30 जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश के संकेत हैं। 26 अगस्त से अगले चार-पांच दिनों के लिए मानसूनी बारिश धीमी पड़ेगी। माैसम विभाग ने आगरा के साथ ही फिरोजाबाद, मथुरा सहित 30 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। आगरा में रविवार दोपहर और रात में बारिश होने से माैसम में बदलाव नजर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ताज को काला टीका
रविवार को धूप-छांव के बीच हजारों पर्यटक ताज का दीदार करने पहुंचे। दूध से चमकते संगमरमरी ताजमहल के ऊपर बादलों की घटाएं मानो उसे काला टीका लगा रही हों, ताकि उसे बुरी नजर से बचाया जा सके।
रविवार को धूप-छांव के बीच हजारों पर्यटक ताज का दीदार करने पहुंचे। दूध से चमकते संगमरमरी ताजमहल के ऊपर बादलों की घटाएं मानो उसे काला टीका लगा रही हों, ताकि उसे बुरी नजर से बचाया जा सके।
तापमान
अधिकतम : 33.1
न्यूनतम : 26.2
सूर्यास्त : 6:47
सूर्योदय : 5:54
एक्यूआई : 50
सोना : 102150
चांदी : 119000
अधिकतम : 33.1
न्यूनतम : 26.2
सूर्यास्त : 6:47
सूर्योदय : 5:54
एक्यूआई : 50
सोना : 102150
चांदी : 119000