{"_id":"5e64d8908ebc3ef3fb65ff37","slug":"upsrtc-mst-pass-will-starts-in-roadways-buses","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रोडवेज बस से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को नहीं मिलेगी ये सुविधा, लौटेंगे पैसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोडवेज बस से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को नहीं मिलेगी ये सुविधा, लौटेंगे पैसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, एटा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Mon, 09 Mar 2020 04:06 AM IST
सार
फिर से लागू हुई एमएसटी की पुरानी व्यवस्था
विज्ञापन
बस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रोडवेज बसों में अब स्मार्ट कार्ड नहीं चलेंगे। परिवहन निगम ने सात मार्च से ओपन कार्ड, सुगम एमएसटी सेवा बंद कर दी है। स्मार्ट कार्ड सेवा में हो रहे घाटे के बाद निगम ने पुरानी व्यवस्था फिर से लागू कर दी है।
अब तक दैनिक यात्रियों के लिए सुगम एमएसटी कार्ड एक माह के लिए और ओपन कार्ड पांच साल तक के लिए वैध होता था। इन दोनों कार्ड में पीछे एक चिप होती है। यात्रा के दौरान इसे ईटीएम में स्वैप करने पर टिकट के पैसे कट जाते हैं।
हालांकि निगम को लगातार ये शिकायत मिल रही थी कि यात्री कार्ड रिचार्ज कराए बिना ही सफर कर रहे हैं। इसके लिए वे चिप को घिस देते हैं। इससे मशीन कार्ड रीड नहीं कर पाती है। ऐसे में परिचालक बिल पर कार्ड नंबर लिखे थे और जब डिपो में पैसे कटवाते थे, तो पता चलता था कि कार्ड रिचार्ज ही नहीं किया गया है।
Trending Videos
अब तक दैनिक यात्रियों के लिए सुगम एमएसटी कार्ड एक माह के लिए और ओपन कार्ड पांच साल तक के लिए वैध होता था। इन दोनों कार्ड में पीछे एक चिप होती है। यात्रा के दौरान इसे ईटीएम में स्वैप करने पर टिकट के पैसे कट जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि निगम को लगातार ये शिकायत मिल रही थी कि यात्री कार्ड रिचार्ज कराए बिना ही सफर कर रहे हैं। इसके लिए वे चिप को घिस देते हैं। इससे मशीन कार्ड रीड नहीं कर पाती है। ऐसे में परिचालक बिल पर कार्ड नंबर लिखे थे और जब डिपो में पैसे कटवाते थे, तो पता चलता था कि कार्ड रिचार्ज ही नहीं किया गया है।
ऐसे में रोडवेज को घाटा उठाना पड़ता है। इसे देखते हुए अब परिवहन निगम ने स्मार्ट कार्ड पर रोक लगाकर दैनिक यात्रियों के लिए पुरानी मैनुअल एमएसटी की व्यवस्था फिर से शुरू कर दी है। यह 100 किलो मीटर के लिए जारी की जाएगी और यात्री से 18 दिन का किराया लगेगा। वहीं छात्र- छात्रा प्रतिदिन 60 किलो मीटर तक यात्रा कर सकेंगे।
एक अप्रैल से वापस होंगे रुपये
यदि किसी यात्री के सुगम एमएसटी व प्रीपेड ओपन कार्ड में बैलेंस है तो उसे रोडवेज वापस करेगा। एक अप्रैल से यात्री संबधित डिपो में जाकर धन वापस ले सकेंगे।
स्मार्ट कार्ड सुविधा सात मार्च से बंद कर दी गई है। इससे निगम को घाटा हो रहा था। यात्री बिना रीचार्ज किए गलत तरीके से यात्रा कर रहे थे। कार्ड में जो रुपये शेष हैं वह वापस किए जाएंगे। मदनलाल, एआरएम।
एक अप्रैल से वापस होंगे रुपये
यदि किसी यात्री के सुगम एमएसटी व प्रीपेड ओपन कार्ड में बैलेंस है तो उसे रोडवेज वापस करेगा। एक अप्रैल से यात्री संबधित डिपो में जाकर धन वापस ले सकेंगे।
स्मार्ट कार्ड सुविधा सात मार्च से बंद कर दी गई है। इससे निगम को घाटा हो रहा था। यात्री बिना रीचार्ज किए गलत तरीके से यात्रा कर रहे थे। कार्ड में जो रुपये शेष हैं वह वापस किए जाएंगे। मदनलाल, एआरएम।