{"_id":"66b932b939d7be226b07cb64","slug":"urea-mixed-with-sugar-in-tea-health-of-three-deteriorated-agra-news-c-25-1-agr1008-544557-2024-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: चाय में चीनी समझ डाल दी यूरिया, तीन की तबीयत बिगड़ी; अस्पताल में कराए गए भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: चाय में चीनी समझ डाल दी यूरिया, तीन की तबीयत बिगड़ी; अस्पताल में कराए गए भर्ती
अमर उजाला न्यूज नेवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Mon, 12 Aug 2024 07:28 AM IST
सार
छोटी सी गलती से एक परिवार की जान पर बन आई। चाय में चीनी की जगह यूरिया खाद डाल दी। जब परिवार के सदस्यों ने इसे पिया, तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती मरीज।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के खंदौली क्षेत्र के गांव गुढ़ा में रविवार को चाय बनाते समय चीनी की जगह गलती से यूरिया खाद डाल दी। इस चाय को पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की हालत बिगड़ गई। मुंह से झाग निकलने के साथ तीनों बहोश हो गए। जिन्हें सीएचसी एत्मादपुर से एसएन रेफर कर दिया गया है।
गुढ़ा निवासी विद्याराम की 12 वर्षीय पुत्री शालू रविवार की सुबह चाय बना रही थी। पास ही चीनी के डिब्बे की जगह पाॅलीथिन में यूरिया खाद रखी थी। परिजन के मुताबिक शालू ने चीनी समझ कर यूरिया को चाय में डाल दिया। चाय पीने के बाद राजनश्री पत्नी विद्याराम, शालू पुत्री विद्याराम, और विजेंद्र बेहोश हो गए। उनके मुंह से झाग निकलने लगे। यह देख परिजन सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख सभी को एसएन मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।
तहसीलदार एत्मादपुर मंधाता सिंह ने बताया कि चाय में जहरीला पदार्थ पीने से तीनों की हालत बिगड़ गई थी। ग्रामीण यूरिया बता रहे हैं, पदार्थ को जांच के लिए भेजा गया है। अस्पताल में सभी की हालत में सुधार है। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि तीनों ने कौन सा पदार्थ खाया है, अभी यह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल यूरिया शरीर के लिए नुकसानदेह है। इससे किडनी और लिवर प्रभावित होते हैं।
Trending Videos
गुढ़ा निवासी विद्याराम की 12 वर्षीय पुत्री शालू रविवार की सुबह चाय बना रही थी। पास ही चीनी के डिब्बे की जगह पाॅलीथिन में यूरिया खाद रखी थी। परिजन के मुताबिक शालू ने चीनी समझ कर यूरिया को चाय में डाल दिया। चाय पीने के बाद राजनश्री पत्नी विद्याराम, शालू पुत्री विद्याराम, और विजेंद्र बेहोश हो गए। उनके मुंह से झाग निकलने लगे। यह देख परिजन सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख सभी को एसएन मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसीलदार एत्मादपुर मंधाता सिंह ने बताया कि चाय में जहरीला पदार्थ पीने से तीनों की हालत बिगड़ गई थी। ग्रामीण यूरिया बता रहे हैं, पदार्थ को जांच के लिए भेजा गया है। अस्पताल में सभी की हालत में सुधार है। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि तीनों ने कौन सा पदार्थ खाया है, अभी यह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल यूरिया शरीर के लिए नुकसानदेह है। इससे किडनी और लिवर प्रभावित होते हैं।