{"_id":"65a9aa7275960560980f0d94","slug":"vigilance-team-caught-electricity-theft-from-cold-storage-under-construction-agra-news-c-25-1-agr1008-375881-2024-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: ट्यूबवेल के कनेक्शन से निमार्णाधीन शीतगृह में हो रहा था बिजली का प्रयोग, विजिलेंस टीम ने पकड़ी चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: ट्यूबवेल के कनेक्शन से निमार्णाधीन शीतगृह में हो रहा था बिजली का प्रयोग, विजिलेंस टीम ने पकड़ी चोरी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Fri, 19 Jan 2024 10:05 AM IST
सार
निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज पर प्रवर्तन दल की टीम ने छापा मारा। यहां पर जांच के दौरान बिजली की चोरी पकड़ी गई। अस्थाई कनेक्शन डिस्कनेक्ट पाया गया।
विज्ञापन
बिजली चोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के फतेहाबाद में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने बृहस्पतिवार को निबोहरा में निर्माणाधीन शीतगृह में बिजली चोरी पकड़ी। कोल्ड स्टोरेज पर 14 किलोवाट की विद्युत चोरी की जा रही थी। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रभारी प्रवर्तन दल निरीक्षक राजेश कुमार मीना ने बताया कि टीम ने निबोहरा के मझारा निवासी मनोज कुमार ने निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की जांच की। जहां मनोज कुमार अपने दादा के नाम से चालू ट्यूबवेल से केबल डालकर बिजली चोरी कर रहा था।
अस्थाई कनेक्शन कुलदीप के नाम था जो डिस्कनेक्ट पाया गया गया। कोल्ड स्टोरेज पर 14 किलोवाट की विद्युत चोरी की जा रही थी। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई।
Trending Videos
प्रभारी प्रवर्तन दल निरीक्षक राजेश कुमार मीना ने बताया कि टीम ने निबोहरा के मझारा निवासी मनोज कुमार ने निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की जांच की। जहां मनोज कुमार अपने दादा के नाम से चालू ट्यूबवेल से केबल डालकर बिजली चोरी कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्थाई कनेक्शन कुलदीप के नाम था जो डिस्कनेक्ट पाया गया गया। कोल्ड स्टोरेज पर 14 किलोवाट की विद्युत चोरी की जा रही थी। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई।