{"_id":"685cdd1bd86f7aab050b1177","slug":"villagers-beat-him-thinking-thief-but-turned-out-to-be-a-up-police-constable-come-to-meet-his-girlfriend-2025-06-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा, वो निकला यूपी पुलिस का सिपाही, प्रेमिका से मिलने आया था; उतर गया प्यार का भूत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा, वो निकला यूपी पुलिस का सिपाही, प्रेमिका से मिलने आया था; उतर गया प्यार का भूत
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 26 Jun 2025 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी पुलिस का सिपाही शादीशुदा प्रेमिका के घर आया। दोनों रंगरलियां मना रहे थे। जब वो वहां से अंधेरे में भाग रहा था, तभी ग्रामीणों ने चोर समझकर दबोच लिया। इसके बाद सिपाही को बंधक बना लिया। फिर उसकी पिटाई की गई।

यूपी पुलिस का सिपाही
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के नन्दलाल पुर में बृहस्पतिवार को अलीगढ़ पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी ने शादीशुदा प्रेमिका के घर में पहुंच गया। चोरी छिपे भागने पर ग्रामीणों ने चोर समझकर धुनाई कर दी। इस बीच मौका देख प्रेमिका भाग गई। आरोपी ने बताया कि वह अक्सर प्रेमिका से मिलने के रात में आता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
विज्ञापन

Trending Videos
नंदलालपुर निवासी एक व्यक्ति फाउंड्री नगर की एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। वह बच्चों के साथ दिल्ली कार्यक्रम गए थे। पत्नी ने मंगलवार रात प्रेमी अवनीश को को बुला लिया। वह सेवला का रहने वाला है। अलीगढ़ पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है वह अक्सर मिलने के आता था। पति के मना करने पर जान से मारने धमकी देता था। वह चोरी छिपे भाग रहा था। ग्रामीणों सुबह 4 बजे चोर चोर समझकर पकड़ लिया। उसके हाथ पैर बांधकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि पीआरबी 112 की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच करेगी।