सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Watched videos on YouTube for recruitment in Territorial Army got cheated lost money dreams also shattered

UP: यूट्यूब पर वीडियो देखे आए प्रादेशिक सेना में भर्ती के लिए, मिला ऐसा धोखा, रकम तो डूबी...सपने भी टूट गए

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 09 Jun 2025 08:05 AM IST
सार

जम्मू कश्मीर और पठानकोट के युवा यूट्यूब पर वीडियो देखे प्रादेशिक सेना में भर्ती के लिए आए थे। यहां आरोपियों ने उनसे रकम वसूल ली। जब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ, तो उनके सारे सपने टूट गए। 
 

विज्ञापन
Watched videos on YouTube for recruitment in Territorial Army got cheated lost money dreams also shattered
गिरफ्तार आरोपी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना की पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के सोशल मीडिया पर कई वीडियो चल रहे हैं। प्रादेशिक सेना में भर्ती के लिए भी यूट्यूब पर वीडियो देखे जा सकते हैं। इन्हीं से प्रेरित होकर जम्मू कश्मीर और पाठनकोट के युवा वर्दी का सपना देखकर आए थे। मगर, दलालों के चक्कर में फंस गए। रकम तो डूबी ही, सपने भी टूट गए।
Trending Videos



 

एसटीएफ की कार्रवाई के बाद खाने से लेकर किराये तक के लिए रकम नहीं बची। इस पर टीम ने मदद कर उन्हें घर भिजवाया। प्रादेशिक सेना में भर्ती के लिए जिला सांबा, जम्मू कश्मीर के विनय कुमार, विशाल वर्मा, विनीत कुमार, साहिल अगुराल, पंकज वर्मा, सुनीत कुमार, अश्वनी वर्मा, अजय कुमार, रोहन सिंह, शिव प्रकाश, रोहित कुमार, राजेश शर्मा, ललित घोष, साहिल कुमार, रजत सिंह, सन्नी शर्मा, अमेश चाैधरी आए थे। आरएस पुरा, जिला अरनिया के देवांशु, ऊधमपुर के नरेश, मोहिंदर, कठुआ के किशन सैनी, लोकेश, सुजानपुर, पठानकोट के अनुदीप और विशाल कुमार भी इनमें शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -  UP: जयमाला से पहले सालियों ने की ऐसी हरकत, टूट गई शादी...दुल्हनों ने नहीं लिए सात फेरे; दूल्हे लौटे निराश


 
विज्ञापन
विज्ञापन

मंदिर का सेवादार कर रहा था ठगी
सांबा के रहने वाले विशाल वर्मा ने बताया कि उनके गांव में माता का प्रसिद्ध मंदिर हैं। मंदिर में दर्शन के लिए अलग-अलग जिले के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। मंदिर में डीके नाम का एक युवक सेवादार था। उसी ने नाैकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। बताया था कि सेटिंग से सेना में भर्ती करा देगा। इसके लिए 7 लाख रुपये भी मांगे। कहा कि पहले एडवांस में रकम देनी होगी। उसने 3.60 लाख रुपये ले लिए।

ये भी पढ़ें -  UP Weather: आगरा में आग उगल रहा सूरज, पारा 44.8 डिग्री...ताजमहल पर चार पर्यटक हुए बेहोश


 

10 दिन पहले अपने साथ क्षेत्र के 11 लोगों को 2 दिन पहले बंद लिफाफे में नियुक्तिपत्र दिए। कहा कि पत्र को लेकर आगरा में चले जाना। आगरा में मेडिकल कराया जाएगा। लिफाफा जॉइनिंग पर जाने के बाद ही खोलने की हिदायत दी थी। होटल में आने पर एजेंट सुनील कुमार 1-1 लाख मांग रहा था। उनके पास रकम नहीं थी।

ये भी पढ़ें -   UP: लॉरेंस विश्नोई गैंग का शूटर गिरफ्तार, होटल में फर्जी आईडी से रुके थे; राजस्थान पुलिस ने दबोचा


 

अधिकतर पीड़ित युवा 12वीं पास
प्रादेशिक सेना में भर्ती के नाम पर ठगी का शिकार हुए अधिकतर युवक 12वीं पास हैं। उनके पास नाैकरी नहीं थी। इसलिए जब प्रादेशिक सेना में भर्ती के बारे में सुना तो तैयार हो गए। उन्हें लग रहा था कि सेना में भर्ती होने के बाद नाैकरी मिल जाएगी। अपने घर पर भी रह सकेंगे। पीड़ित विनय कुमार ने बताया कि वर्ष 2012 में इंटर किया था। वह भी डीके के संपर्क में आए थे। उसने 3.60 लाख रुपये ले लिए। आगरा आने पर मेडिकल भी कराया गया, लेकिन बाद में पता चला कि सब फर्जी है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed