{"_id":"6822e7e474846150f2001c29","slug":"wife-obscene-pictures-in-friend-s-mobile-shameful-incident-husband-shame-after-hearing-truth-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: दोस्त के मोबाइल में पत्नी की ऐसी तस्वीरें, पति के छूटे पसीने; शर्मनाक घटना सच सुन पकड़ लिया अपना ही माथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दोस्त के मोबाइल में पत्नी की ऐसी तस्वीरें, पति के छूटे पसीने; शर्मनाक घटना सच सुन पकड़ लिया अपना ही माथा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 13 May 2025 01:47 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शर्मनाक घटना हुई। जिस दोस्त के कहने पर पत्नी के साथ वो काम करने के लिए आया थो, वो ही पापी निकला। गैरमौजूदगी में पत्नी संग संबंध बनाए। इसके बाद ब्लैकमेल कर उसकी आबरू लूटता रहा।

महिला सांकेतिक
- फोटो : ai generated

विस्तार
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के एक ईंट-भट्ठे का ये मामला है। यहां ठेकेदार ने मजदूर दोस्त की पत्नी के साथ गंदा काम किया। आरोपी यहीं नहीं रुका। उसने दोस्त की पत्नी के साथ अश्लील तस्वीर और वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर उसकी आबरू लूटता रहा। पति ने आरोपी का मोबाइल चेक किया, तो वो भाग निकला। उसके मोबाइल में पत्नी की तस्वीरें और वीडियो मिले। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - UP: पाकिस्तान का ताज पर हमला...जिन्होंने AI का वीडियो किया शेयर, उनकी आएगी शामत; इन पर दर्ज हुआ केस
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: पाकिस्तान का ताज पर हमला...जिन्होंने AI का वीडियो किया शेयर, उनकी आएगी शामत; इन पर दर्ज हुआ केस
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित पति ने बताया कि वह पर भट्ठे पर पत्नी और बच्चों के साथ ईंट-पथाई का कार्य करता है। पिछले दिनों वह काम से बाहर चला गया था। उसकी अनुपस्थिति में उसके गांव के रहने वाले मजदूर ठेकेदार ने उसकी पत्नी से अवैध संबंध बनाकर वीडियो व फोटो बना लिए। ब्लैकमेल कर लगातार संबंध बनाता रहा। पत्नी भी डर की वजह से कुछ भी बता नहीं पा रही थी।
ये भी पढ़ें - UP: यमुना नदी में टूट गई नाव, लोगों ने कूदकर बचाई जान...35 लोग थे सवार; सामान और बाइकें डूबीं
ये भी पढ़ें - UP: यमुना नदी में टूट गई नाव, लोगों ने कूदकर बचाई जान...35 लोग थे सवार; सामान और बाइकें डूबीं
शक होने पर किया मोबाइल चेक
पीड़ित ने बताया कि उसे ठेकेदार पर शक हो गया। वो उसे अपना मोबाइल छूने तक नहीं दे रहा था। मौका पाकर उसने ठेकेदार का मोबाइल ले लिया। मोबाइल चेक किया, तो उसमें पत्नी की आपत्तिजनक फोटो देखकर उसके पसीने छूट गए। इस दौरान ठेकेदार को ये बात पता चल गई, जिसके बाद आऱोपी मौके से भाग निकला।
ये भी पढ़ें - UP: आप भी करा सकते हैं मिट्टी की जांच, खर्च करने होंगे 110 रुपये; एक सलाह से चमक जाएगी किस्मत; फसल होगी शानदार
पीड़ित ने बताया कि उसे ठेकेदार पर शक हो गया। वो उसे अपना मोबाइल छूने तक नहीं दे रहा था। मौका पाकर उसने ठेकेदार का मोबाइल ले लिया। मोबाइल चेक किया, तो उसमें पत्नी की आपत्तिजनक फोटो देखकर उसके पसीने छूट गए। इस दौरान ठेकेदार को ये बात पता चल गई, जिसके बाद आऱोपी मौके से भाग निकला।
ये भी पढ़ें - UP: आप भी करा सकते हैं मिट्टी की जांच, खर्च करने होंगे 110 रुपये; एक सलाह से चमक जाएगी किस्मत; फसल होगी शानदार
पुलिस से की शिकायत
पत्नी से जानकारी करने पर पूरी हकीकत सामने आ गई, जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंच गया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पति ने आरोपी ठेकेदार का मोबाइल भी पुलिस को सौंप दिया है।
पत्नी से जानकारी करने पर पूरी हकीकत सामने आ गई, जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंच गया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पति ने आरोपी ठेकेदार का मोबाइल भी पुलिस को सौंप दिया है।