{"_id":"597cafa84f1c1b24468b480a","slug":"woman-show-mirror-to-an-officer-over-vip-culture-in-mathura","type":"story","status":"publish","title_hn":"मथुरा में राह चलती महिला ने निकाल दी अफसर के वीआईपी कल्चर की 'हवा'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मथुरा में राह चलती महिला ने निकाल दी अफसर के वीआईपी कल्चर की 'हवा'
ब्यूरो/अमर उजाला मथुरा
Updated Sat, 29 Jul 2017 09:24 PM IST
विज्ञापन
कार
- फोटो : demo
विज्ञापन
मथुरा में शनिवार को उस वक्त एसएसपी आफिस के सामने बखेड़ा हो गया, जब एक महिला ने बीच सड़क पर स्कूटी खड़ी कर जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर की गाड़ी की चाबी निकाल ली। इतना ही नहीं, महिला की जिद के चलते अफसर की गाड़ी को पुलिसवाले पुलिस लाइन में भी ले गए। बाद में माफी मांगने पर मामला रफा-दफा कर दिया गया।
दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस लाइन क्षेत्र में एसएसपी आफिस के सामने होलीगेट क्षेत्र निवासी रूप लवानियां अपनी स्कूटी से जा रही थीं। पेशे से कारोबारी रूपा लवानियां की स्कूटी के पीछे आ रही जीएसटी अफसर की गाड़ी ने प्रेशर हार्न देना शुरू कर दिया। इस पर गुस्साईं महिला कारोबारी ने अपनी स्कूटी बीच सड़क पर ही खड़ी कर दी।
जमकर चालक को खरी-खोटी सुनाई। जब गाड़ी में मौजूद अफसर ने तरफदारी की तो महिला कारोबारी और बिगड़ गई। महिला ने उन्हें पीएम और सीएम का वीआईपी कल्चर याद दिलाया और अधिकारी की गाड़ी की चाबी निकाल कर पुलिस लाइन पहुंच गई।
ये नजारा देख सड़क पर भीड़ जुट गई। जीएसटी अफसर की गाड़ी को सड़क से धक्का देकर हटाया गया। महिला की शिकायत पर उक्त गाड़ी पुलिस लाइन ले जाई गई। यहां अफसर के गलती स्वीकारने और चालक के माफी मांगने पर विवाद खत्म हुआ।
Trending Videos
दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस लाइन क्षेत्र में एसएसपी आफिस के सामने होलीगेट क्षेत्र निवासी रूप लवानियां अपनी स्कूटी से जा रही थीं। पेशे से कारोबारी रूपा लवानियां की स्कूटी के पीछे आ रही जीएसटी अफसर की गाड़ी ने प्रेशर हार्न देना शुरू कर दिया। इस पर गुस्साईं महिला कारोबारी ने अपनी स्कूटी बीच सड़क पर ही खड़ी कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमकर चालक को खरी-खोटी सुनाई। जब गाड़ी में मौजूद अफसर ने तरफदारी की तो महिला कारोबारी और बिगड़ गई। महिला ने उन्हें पीएम और सीएम का वीआईपी कल्चर याद दिलाया और अधिकारी की गाड़ी की चाबी निकाल कर पुलिस लाइन पहुंच गई।
ये नजारा देख सड़क पर भीड़ जुट गई। जीएसटी अफसर की गाड़ी को सड़क से धक्का देकर हटाया गया। महिला की शिकायत पर उक्त गाड़ी पुलिस लाइन ले जाई गई। यहां अफसर के गलती स्वीकारने और चालक के माफी मांगने पर विवाद खत्म हुआ।
