{"_id":"650c1eaab4c5281682012996","slug":"women-reservation-bill-in-loksabha-dimple-yadav-attacked-on-bjp-2023-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Women Reservation Bill: भाजपा पर भड़कीं डिंपल यादव, बोलीं- ये नहीं चाहते पिछड़ी जाति की महिलाएं संसद पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Women Reservation Bill: भाजपा पर भड़कीं डिंपल यादव, बोलीं- ये नहीं चाहते पिछड़ी जाति की महिलाएं संसद पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 21 Sep 2023 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने सवाल उठाते हुआ कहा कि आप 10 साल सरकार में ओबीसी मतदाताओं के दम पर ही हैं, तो फिर आप ओबीसी महिलाओं को राजनीतिक अधिकार क्यों नहीं देना चाहते?

सांसद डिंपल यादव
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
लोकसभा में बुधवार को महिला आरक्षण बिल पास हो गया। इससे पहले सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। सदन से बाहर आने के बाद मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने एक ट्वीट करते हुआ कि भाजपा की नीति और नीयत पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने लिखा है कि 'भाजपा का अस्तित्व पिछड़ी,अति पिछड़ी जातियों पर निर्भर है। ये नहीं चाहते पिछड़ी जाति की महिलाएं संसद पहुंचे। ये नहीं चाहते महिलाएं विधानसभा में देश की आवाज बनें।
सांसद डिंपल यादव ने सवाल उठाते हुआ कहा कि जब आप यह आरक्षण लेकर आए हैं और जब आपका अस्तित्व और वर्चस्व ओबीसी मतदाताओं पर आधारित है और आप 10 साल सरकार में ओबीसी मतदाताओं के दम पर ही हैं, तो फिर आप ओबीसी महिलाओं को राजनीतिक अधिकार क्यों नहीं देना चाहते?
विज्ञापन
Trending Videos
सांसद डिंपल यादव ने सवाल उठाते हुआ कहा कि जब आप यह आरक्षण लेकर आए हैं और जब आपका अस्तित्व और वर्चस्व ओबीसी मतदाताओं पर आधारित है और आप 10 साल सरकार में ओबीसी मतदाताओं के दम पर ही हैं, तो फिर आप ओबीसी महिलाओं को राजनीतिक अधिकार क्यों नहीं देना चाहते?
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH जब आप यह आरक्षण लेकर आए हैं और जब आपका अस्तित्व और वर्चस्व ओबीसी मतदाताओं पर आधारित है, आप 10 साल सरकार में ओबीसी मतदाताओं के दम पर ही हैं, तो फिर आप ओबीसी महिलाओं को राजनीतिक अधिकार क्यों नहीं देना चाहते?: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव pic.twitter.com/FRNdLwc2O0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2023