{"_id":"69236fe09fd0613d860a1a16","slug":"after-the-death-of-the-youth-the-road-was-blocked-aligarh-news-c-63-1-sali1025-104020-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: युवक की मौत के बाद संपर्क मार्ग पर लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: युवक की मौत के बाद संपर्क मार्ग पर लगाया जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद शनिवार रात अगसोली-वाजिदपुर मार्ग पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। इस दौरान लोगों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। सूचना पर पहुंचे एसडीएम संजय कुमार, सीओ जेएन अस्थाना ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
पुलिस के अनुसार राजकुमार (40) निवासी ग्राम रामनगर गंगीरी अलीगढ़ वाजिदपुर के पास एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। वे अपनी ससुराल मुबारकपुर में एक शादी समारोह से अपने साथियों रामपाल और कप्तान के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। सुजावलपुर और वाजिदपुर के बीच एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामपाल और कप्तान गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई तथा मृतक के ससुराल पक्ष के लोग भी पहुंच गए। आरोप है कि जब पुलिस राजकुमार के शव को सड़क से हटा रही थी तब मृतक के साले भूपेंद्र का कहना था कि परिवार के कुछ और सदस्य आ रहे हैं, इसलिए शव को अभी न हटाया जाए। इसी बात को लेकर वहां मौजूद एक दरोगा की भूपेंद्र से नोकझोंक हो गई।
काफी देर तक हंगामा होता रहा और जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक राजकुमार अपने पीछे अपनी दिव्यांग पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है। सीओ ने बताया कि मौत के बाद कुछ लोग शव को सड़क से हटाने नही दे रहे थे। इसे लेकर कुछ कहासुनी हुई, लेकिन समझाने पर वे मान गए।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार राजकुमार (40) निवासी ग्राम रामनगर गंगीरी अलीगढ़ वाजिदपुर के पास एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। वे अपनी ससुराल मुबारकपुर में एक शादी समारोह से अपने साथियों रामपाल और कप्तान के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। सुजावलपुर और वाजिदपुर के बीच एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामपाल और कप्तान गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई तथा मृतक के ससुराल पक्ष के लोग भी पहुंच गए। आरोप है कि जब पुलिस राजकुमार के शव को सड़क से हटा रही थी तब मृतक के साले भूपेंद्र का कहना था कि परिवार के कुछ और सदस्य आ रहे हैं, इसलिए शव को अभी न हटाया जाए। इसी बात को लेकर वहां मौजूद एक दरोगा की भूपेंद्र से नोकझोंक हो गई।
काफी देर तक हंगामा होता रहा और जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक राजकुमार अपने पीछे अपनी दिव्यांग पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है। सीओ ने बताया कि मौत के बाद कुछ लोग शव को सड़क से हटाने नही दे रहे थे। इसे लेकर कुछ कहासुनी हुई, लेकिन समझाने पर वे मान गए।