{"_id":"69248fc1c4874908c904bea4","slug":"accused-got-bail-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने वाले आरोपियों को मिली जमानत, एक अभी भी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने वाले आरोपियों को मिली जमानत, एक अभी भी फरार
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 25 Nov 2025 03:32 AM IST
सार
गांव बुलाकगढ़ी व भगवानपुर के पांच मंदिरों की दीवारों पर धार्मिक स्लोगन लिखे गए थे। जांच करते हुए पुलिस ने 30 अक्तूबर को चार आरोपियों को जेल भेजा था।
विज्ञापन
कोर्ट
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में लोधा क्षेत्र के गांव बुलाकगढ़ी व भगवानपुर के मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने वाले चारों आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल गई। जमानत आदेश के आधार पर चारों को जिला कारागार से रिहा भी कर दिया गया। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में एक आरोपी को खोज रही है।
Trending Videos
ये घटना 24 अक्तूबर की रात हुई। जब दोनों गांवों के पांच मंदिरों की दीवारों पर धार्मिक स्लोगन लिखे गए थे। जांच करते हुए पुलिस ने 30 अक्तूबर को चार आरोपियों को जेल भेजा था। मुख्य साजिशकर्ता बुलाकगढ़ी के जीशांत के अलावा भगवानपुर के आकाश सारस्वत, दिलीप शर्मा, कथावाचक अभिषेक शास्त्री उर्फ स्वामी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, भगवानपुर का राहुल अभी फरार है। जिसे पुलिस तलाश रही है। आरोप है कि इन सभी ने गांव के मौलवी पक्ष को फंसाने की साजिश रचकर ये सब किया। इस मामले में चारों आरोपियों को सीजेएम न्यायालय से अलग-अलग दिनों में जमानत मिल गई।