{"_id":"6949112187086f49d007e50a","slug":"agra-murder-case-wife-disabled-lover-among-three-sent-to-jail-in-aligarh-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: राजकुमार से प्रेम विवाह... फिर दिव्यांग बॉबी की अमीरी देख फिदा हो गई थी ज्योति; प्रेमी से पति को ही मरवाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: राजकुमार से प्रेम विवाह... फिर दिव्यांग बॉबी की अमीरी देख फिदा हो गई थी ज्योति; प्रेमी से पति को ही मरवाया
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 22 Dec 2025 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के इलेक्ट्रिशियन की हत्या में पत्नी और उसके दिव्यांग प्रेमी समेत तीन को जेल भेज दिया गया है। दिव्यांग प्रेमी संग साजिश रचकर पत्नी ने पति की हत्या करा दी थी। प्रेमी ने दोस्तों को डेढ़ लाख में सुपारी दी थी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा की जूता कंपनी के इलेक्ट्रिशियन राजकुमार (45) की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी व दिव्यांग प्रेमी सहित तीन आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया। अभी हत्या में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनको पुलिस टीमें तलाश रही हैं।
अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार 17 दिसंबर की सुबह लोधा के गांव हैवतपुर के अकरावत बंबे के पास कच्चे रास्ते पर आगरा के बैईपुर स्थित श्रीरामचंद्र पब्लिक विद्यालय के पास रहने वाले राजकुमार का शव मिला था।
पोस्टमार्टम में राजकुमार की सिर में गोली लगने व चेहरे आदि पर चाकू के प्रहार से हत्या होना उजागर हुआ। साथ में यह भी स्पष्ट हुआ कि उसके चेहरे पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास हुआ।
राजकुमार आगरा की लूथरा जूता कंपनी में इलेक्ट्रिशियन था। मंगलवार दोपहर वह घर से कहीं रुपये लेने जाने की कहकर निकला था। जांच में पुलिस ने पाया कि राजकुमार की पत्नी ज्योति का परिवार धनीपुर में बॉबी के घर में किराये पर रहा है, जिसके चलते उसकी बॉबी से नजदीकियां थीं।
Trending Videos
अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार 17 दिसंबर की सुबह लोधा के गांव हैवतपुर के अकरावत बंबे के पास कच्चे रास्ते पर आगरा के बैईपुर स्थित श्रीरामचंद्र पब्लिक विद्यालय के पास रहने वाले राजकुमार का शव मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टमार्टम में राजकुमार की सिर में गोली लगने व चेहरे आदि पर चाकू के प्रहार से हत्या होना उजागर हुआ। साथ में यह भी स्पष्ट हुआ कि उसके चेहरे पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास हुआ।
राजकुमार आगरा की लूथरा जूता कंपनी में इलेक्ट्रिशियन था। मंगलवार दोपहर वह घर से कहीं रुपये लेने जाने की कहकर निकला था। जांच में पुलिस ने पाया कि राजकुमार की पत्नी ज्योति का परिवार धनीपुर में बॉबी के घर में किराये पर रहा है, जिसके चलते उसकी बॉबी से नजदीकियां थीं।
हालांकि उसने राजकुमार से प्रेम विवाह किया। मगर दिव्यांग बॉबी से उसकी आर्थिक मजबूती के चलते प्रेम संबंध हो गए। इन संबंधों की भनक लगने पर राजकुमार ने विरोध किया तो ज्योति व बॉबी ने हत्या की योजना बनाई।
इसी योजना के तहत बॉबी ने अपने धनीपुर के ही दोस्त संदीप व उसके मुकुटपुर लोधा के दो रिश्तेदार सनी व हरीश को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी। फिर योजना के तहत राजकुमार को रुपयों की जरूरत पर ऋण दिलाने के बहाने अलीगढ़ बुलाकर हत्या कर दी।
इन तीनों को सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से मिले साक्ष्यों के आधार पर पकड़ा गया है। एसपी सिटी ने बताया कि फिलहाल ज्योति, बॉबी व संदीप को जेल भेजा गया है। इनसे हत्या में प्रयुक्त संदीप की कार भी मिली है। इस सफलता में सिटी एसओजी टीम के विनय कुमार, नटवर सिंह, आकाश शर्मा, मनोज कुमार, प्रिशुभ मोतला आदि की भूमिका रही है।
दिग्गज भाजपाइयों का रिश्तेदार संदीप, आईं सिफारिश
इस हत्या में पकड़ा गया संदीप अपने जिले के साथ-साथ पड़ोसी जनपद एटा के दिग्गज भाजपाइयों का रिश्तेदार है। उसके पकड़े जाने पर पुलिस पर तमाम सियासी सिफारिशें भी आईं। पुलिस अधिकारियों ने साक्ष्य दिखाए तो सिफारिशकर्ताओं की एक नहीं चली। हालांकि जब पूछताछ के बाद पुलिस उसके घर से सुपारी की रकम में से कुछ रकम बरामद करने घर पहुंची तो उन्हें घर पर मदद नहीं मिली।
इस हत्या में पकड़ा गया संदीप अपने जिले के साथ-साथ पड़ोसी जनपद एटा के दिग्गज भाजपाइयों का रिश्तेदार है। उसके पकड़े जाने पर पुलिस पर तमाम सियासी सिफारिशें भी आईं। पुलिस अधिकारियों ने साक्ष्य दिखाए तो सिफारिशकर्ताओं की एक नहीं चली। हालांकि जब पूछताछ के बाद पुलिस उसके घर से सुपारी की रकम में से कुछ रकम बरामद करने घर पहुंची तो उन्हें घर पर मदद नहीं मिली।
संदीप ने खुद रखे 70 हजार, तीस दिए रिश्तेदारों को
इस घटना को अंजाम देने के लिए संदीप को एक लाख रुपया एडवांस मिला था, जिसमें से उसने 70 हजार खुद अपने पास रखे थे, जबकि तीस हजार रुपये अपने रिश्तेदार युवकों को दिए थे। 70 हजार में से कुछ रकम उसने खर्च कर ली।
इस घटना को अंजाम देने के लिए संदीप को एक लाख रुपया एडवांस मिला था, जिसमें से उसने 70 हजार खुद अपने पास रखे थे, जबकि तीस हजार रुपये अपने रिश्तेदार युवकों को दिए थे। 70 हजार में से कुछ रकम उसने खर्च कर ली।
बेटी ससुराल में, बेटा साथ गया जेल
पति की हत्या में पकड़ी गई ज्योति पर एक 11 वर्ष की बेटी, जबकि दूसरा दो वर्ष का बेटा है। रविवार को जब उसे जेल भेजा गया, तब बेटा गोदी में था। उसके चेहरे पर कोई सिकन नहीं थी। हां, बेटी जरूर अभी आगरा स्थिति ससुराल में है, जिसे मामा लेने भी गया है।
पति की हत्या में पकड़ी गई ज्योति पर एक 11 वर्ष की बेटी, जबकि दूसरा दो वर्ष का बेटा है। रविवार को जब उसे जेल भेजा गया, तब बेटा गोदी में था। उसके चेहरे पर कोई सिकन नहीं थी। हां, बेटी जरूर अभी आगरा स्थिति ससुराल में है, जिसे मामा लेने भी गया है।
