{"_id":"69317de6624efdaa7705ca77","slug":"aligarh-streets-full-of-illegal-hoardings-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: शहर की सड़कों पर अवैध होर्डिंग की भरमार, न कोई रोक रहा, न टोक रहा, नियमों की उड़ रहीं धज्जियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: शहर की सड़कों पर अवैध होर्डिंग की भरमार, न कोई रोक रहा, न टोक रहा, नियमों की उड़ रहीं धज्जियां
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:56 PM IST
सार
अलीगढ़ के सिविल लाइंस, रामघाट रोड, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, रेलवे रोड, अचल ताल, बाराहद्वारी के आसपास बांस-बल्लियों व लोहे के फ्रेम पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स टंगे हुए हैं।
विज्ञापन
मदार गेट पुलिस चौकी के पास लगा अवैध होर्डिंग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ शहर के एबीडी (एरिया बेस्ट डेवलपमेंट) क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स और फ्लैक्स बैनरों की भरमार हो गई है। नगर निगम द्वारा निर्धारित सख्त नियमों के बावजूद सिविल लाइंस, रामघाट रोड, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, रेलवे रोड, अचल ताल, बाराहद्वारी के आसपास बांस-बल्लियों व लोहे के फ्रेम पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स टंगे हुए हैं।
Trending Videos
नगर निगम के विज्ञापन नीति-2022 के अनुसार एबीडी क्षेत्र में केवल एलईडी स्क्रीन या डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से ही विज्ञापन की अनुमति है। पारंपरिक होर्डिंग्स, फ्लैक्स और बैनर पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद विज्ञापन एजेंसियां और राजनीतिक दलों के नेता खुलेआम नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। कई होर्डिंग्स पर कोचिंग संस्थानों, ज्वैलरी शोरूम और राजनीतिक संदेशों के पोस्टर चस्पा हैं, जिनमें अधिकांश बिना नगर निगम की अनुमति के लगाए गए हैं। जिससे शहर के लोगों और व्यापारियों में भारी रोष है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोदपुर के सपा नेता कासिफ आब्दी ने कहा कि इन अवैध होर्डिंग्स से कभी भी हादसा हो सकता है। व्यापारी नेता भूपेंद्र वाष्र्णेय ने बताया कि अवैध होर्डिंग्स से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ रही है, क्योंकि ये सड़क के किनारे लगे होने से दृश्य अवरोध पैदा करते हैं। लोगों ने नगर निगम आयुक्त से मांग की है कि एबीडी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।
अवैध होर्डिंग्स को तत्काल हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। बार-बार होर्डिंग लगाने वालों को चिन्हित कर जुर्माना लगाया जाएगा। जिसे भविष्य में कोई नियमों की धज्जियां उड़ाने की हिम्मत न कर सके।-प्रेम प्रकाश मीणा, नगर आयुक्त